हवा में उड़ रही मौत... चाइनीज मांझे ने काटा कई लोगों का गला; गुजरात में चार और महाराष्ट्र में एक की मौत
चाइनीज मांझे के कारण एक बार फिर कई लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा है। गुजरात में चाइनीज मांझे से गला कटने से चार वर्षीय एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजकोट पंचमहल मेहसाणा और सुरेन्द्रनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र के नासिक में मांझे से गला कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को उत्तरायण उत्सव के दौरान चाइनीज मांझे से गला कटने से चार वर्षीय एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजकोट, पंचमहल, मेहसाणा और सुरेन्द्रनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि राज्य भर में कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, महाराष्ट्र के नासिक में मांझे से गला कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गर्दन में हो गया था गहरा घाव
पुलिस के अनुसार, पंचमहल जिले के हलोल कस्बे में चार वर्षीय कुणाल परमार की गर्दन पतंग के मांझे से कटने से खून बहने से मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार से पतंग और गुब्बारे खरीदने जा रहा था, तभी मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया और गहरा घाव हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसी तरह मेहसाणा, राजकोट और सुरेन्द्रनगर जिले में मांझे से गर्दन कटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाली जीवीके ईएमआरआइ ने बताया कि उत्तरायण पर आपातकालीन मामलों में पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है।
महाराष्ट्र के नासिक में बाइक सवार का मांझे से कटा गला
जीवीके ईएमआरआइ के एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक आपातकालीन काल की संख्या 3,707 थी, जबकि 2024 में इसी दिन 3,362 कॉल प्राप्त हुई थी।
वहीं, महाराष्ट्र के नासिक में बाइक चलाते समय मांजे से गला कटने से 23 वर्षीय सोनू किसन धोत्रे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना पथरडी गांव के सर्कल इलाके में दोपहर करीब 12.30 बजे हुई।
चौकी की छत पर मांझे में उतरे करंट से बालिका की मौत
चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद पुलिस छापेमारी व मांझा पकड़ने का ढोल पीट रही है, लेकिन सोमवार को पुलिस चौकी की छत पर दर्दनाक हादसा हो गया। एचटी लाइन के मांझे में उतरे करंट की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।
वह बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत पर कटी पतंग उतारने पहुंची थी। पतंग में लगा चाइनीज मांझा हाईटेंशन लाइन में उलझा था। जैसे ही बालिका ने मांझा पकड़ा तो चाइनीज मांझा बालिका के शरीर पर लिपट गया और उसके कपड़ों और शरीर से धुआं उठने लगा। चौकी इंचार्ज अजय कुमार उठाकर उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पतंग कटकर चौकी की छत पर गिर गई थी
हरदोई के बंजारे पूरवा महोलिया शेओपर के रहने वाले हरफूल मेरठ में पत्नी अनीशा और छह बच्चों के साथ झुग्गी डालकर रहते हैं। इनमें 10 साल की शैरीन दूसरे नंबर की थी। परिवार भिक्षावृत्ति करता है। सोमवार दोपहर परिवार बुढ़ाना गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर के बाहर बैठा था।
चाइनीज मांझा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया
इसी बीच शैरीन खेलते-खेलते बुढ़ाना गेट चौकी के पास पहुंच गई। उसके सामने पतंग कटकर चौकी की छत पर गिर गई। पास के मकान की सीढ़ी से वह चौकी की छत पर पहुंच गई। ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। पतंग को खींचते समय शैरीन के शरीर पर चाइनीज मांझा लिपट गया और हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।
पुलिस चौकी की छत से धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अजय कुमार छत पर पहुंचे। वहां पर झुलसी अवस्था में शैरीन पड़ी थी। शरीर की त्वचा जलकर उतर चुकी थी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने किया हंगामा
बिजली विभाग के कर्मचारियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने हंगामा किया। इसी बीच बालिका के माता-पिता भी पहुंच गए। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि पड़ोसी मकान की सीढ़ी से बालिका चौकी की छत पर पहुंच गई। हाईटेंशन लाइन से करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।