Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat News: मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 06:15 PM (IST)

    Gujarat News गुजरात के अहमदाबाद के मुंद्रा बंदरगाह से 17 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की हुई 8550000 सिगरेट की छड़ियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया गया है। मुंद्रा पोर्ट पर मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए।

    Hero Image
    गुजरात में 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, एजेंसी। Gujarat News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के अहमदाबाद के मुंद्रा बंदरगाह (Ahmedabad Mundra Port) से 17 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की हुई 85,50,000 सिगरेट की छड़ियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है। मुंद्रा पोर्ट पर मैनचेस्टर ब्रांड सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 100 करोड़ की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त

    आइएएनएस के मुताबिक, डीआरआइ (DRI) ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और एजेंसी द्वारा आयातक से पूछताछ की जा रही है। तलाशी अभियान 11 अक्टूबर को चलाया गया था। चालू वित्त वर्ष में डीआरआइ अब तक 100 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त कर चुकी है। 

    अहमदाबाद में पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ की हेरोइन बरामद

    भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने समुद्र तट के पास पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की। पाकिस्तान के छह नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान के '' बिग ड्रग लार्ड'' मोहम्मद कादर ने भेजी थी। यह स्पष्ट नहीं है कि रिसीवर कौन था। लेकिन जानकारी मिली है कि हेरोइन की खेप पंजाब और उत्तर भारत भेजी जानी थी। एक महीने के भीतर आइसीजी और एटीएस ने दूसरी बार ड्रग बरामद की है। 

    जानें, इस साल गुजरात में कब-कहां जब्त हुई ड्रग्स 

    - सितंबर 2022 - पाकिस्तानी नाव से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलो हेरोइन जब्त

    - जुलाई 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त

    - मई 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन बरामद

    - अप्रैल 2022 - मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त

    मुंबई के निकट डीआरआइ ने 502 करोड़ की कोकेन पकड़ी

    राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर गुरुवार को 50 किलोग्राम से अधिक कोकेन पकड़ी है। इसका मूल्य करीब 502 करोड़ रुपये है। कोकेन कंटेनर में छिपा कर लाई गई थी। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को कोकेन तस्करी को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। कोकेन को दक्षिण अफ्रीका से न्हावा शेवा बंदरगाह लाया गया था। इसी जानकारी के आधार पर कंटेनर की पहचान कर उसकी जांच की गई। डीआरआइ अधिकारियों की उपस्थिति में कंटेनर को खोला गया। कोकेन से बनी ईंटों को सेब के बक्सों के अंदर छिपाया गया था। प्रत्येक ईंट का वजन लगभग एक किलो है। 50.23 किलोग्राम वजन और 502 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 50 ऐसी ईंटें बरामद की गईं।

    यह भी पढ़ेंः गोपाल ईटालिया के वीडियो बने आप के गले की फांस