Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Bhuj Flight: बिना इंजन कवर के मुंबई से एलायंस एयर का विमान पहुंचा भुज, 70 यात्री थे प्लेन में सवार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 06:36 PM (IST)

    Mumbai Bhuj Flight मुंबई से 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर का एक विमान बिना इंजन कवर के भुज पहुंच गया और बाद में यहां हवाई अड्डे पर उसका इंजन कवर मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई से भुज के लिए विमान ने बिना इंजन कवर के भरी उड़ान। फोटो जागरण

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। भारतीय विमानन क्षेत्र में बुधवार को मुंबई से बुधवार सुबह 70 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर का एक विमान बिना इंजन कवर के भुज पहुंच गया और बाद में यहां हवाई अड्डे पर उसका इंजन कवर मिला। इस घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि एलायंस एयर का विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा। मुंबई के विमान यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई। बाद में डीजीसीए ने इस घटना की जांच शुरू की। अधिकारी ने कहा कि मुंबई एटीसी ने हवाई अड्डा प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुंबई-भुज) संचालित करने वाले एलायंस एयर एटीआर विमान ने बाएं इंजन पर बिना किसी कवर के उड़ान भरी। बाद में इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और उसे रनवे पर इंजन का कवर मिला। अधिकारी ने कहा कि बिना इंजन कवर के विमान के उड़ने से परेशानी हो सकती थी। अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन डीजीसीए की रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से गुजरात के कच्छ भुज आने वाले यात्री विमान के इंजन का कवर उड़ जाने के बावजूद विमान को भुज में सुरक्षित लैंड किया गया। सभी 61 यात्री पूरी तरह सुरक्षित पहुंच गए। नागरिक उड्डयन विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुंबई से गुजरात के कच्छ भुज आने वाला एकमात्र विमान के सुबह करीब 6:30 बजे मुंबई से टेक को करने के दौरान उसके एक इंजन का कवर उड़ गया। पायलट ने पूरी सावधानी दिखाते हुए विमान को सुरक्षित कच्छ भुज एयरपोर्ट पर लैंड कराया। विमान व सभी यात्री सुरक्षित भुज पहुंच गए। विमान के इंजन का टूट जाने से एक बड़ी विमान दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। 

    बुधवार सुबह सवा छह बजे ज्यों ही मुंबई के शिवाजी टर्मिनल एयरपोर्ट मुंबई से एलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट ने जब उड़ान भरी, तो उसके तुरंत बाद इंजन का कवर हवा में उड़ गया। विमान सुबह 8:10 पर भुज एयरपोर्ट पर उतरा। नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पायलट को विमान टेक आफ करते ही इस बात का पता चल गया था, लेकिन उसमें कुशलता का परिचय देते हुए विमान को सकुशल कच्छ भुज एयरपोर्ट पर लैंड कराया। विमान में करीब 60 यात्री मौजूद थे। इसके अलावा पायलट एवं ग्रुप मेंबर भी सवार थे।