Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: गुजरात में पेपर मिल में लगी आग, भारतीय सेना ने चलाया बचाव अभियान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 11:22 PM (IST)

    गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में शनिवार को एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। इस पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद ली गई। ध्रांगध्रा तालुका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के अभियान में भारतीय सेना के कर्मियों के साथ-साथ सुरेंद्रनगर और ध्रांगध्रा फायर स्टेशनों की चार दमकल गाड़ियां और टीमें भी शामिल थीं।

    Hero Image
    गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में शनिवार को एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, सुरेन्द्र नगर। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में शनिवार को एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। इस पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद ली गई। ध्रांगध्रा इलाके में स्थित पेपर मिल में हुई घटना में किसी के हताहत होने सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

    आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने आग बुझाने में सेना की मदद मांगी। सूचना मिलते ही सेना की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। लगभग 70 से 80 सैन्य कर्मियों ने अग्निशमन उपकरणों के साथ कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। वहां फंसे सभी लोगों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

    ध्रांगध्रा तालुका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के अभियान में भारतीय सेना के कर्मियों के साथ-साथ सुरेंद्रनगर और ध्रांगध्रा फायर स्टेशनों की चार दमकल गाड़ियां और टीमें भी शामिल थीं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    भारतीय सेना आपदाओं में सहायता के लिए प्रतिबद्ध

    विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय सेना आपदाओं के दौरान नागरिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इसमें कहा गया है कि जब आपदा आती है, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो, सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट हो या अन्य आपात स्थिति हो, हमारी सेना जान-माल की रक्षा के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण से नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए समर्पित है।

    comedy show banner
    comedy show banner