Gujarat: दो साल के दौरान गुजरात में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ हुए जब्त
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने एक प्रश्न के जवाब में सदन में कहा कि राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 31 दिसंबर 2022 तक दो साल में 4058.01 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की।

गांधीनगर, पीटीआई। गुजरात में 31 दिसंबर 2022 तक पिछले दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई। सरकार ने विधानसभा में शनिवार को बताया कि राज्य में इस अवधि के दौरान शराब और मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में तीन लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। राज्य में शराब की बिक्री और शराब पीने पर पाबंदी है।
विदेशी शराब के मामले में अहमदाबाद जिला सबसे ऊपर रहा
राज्य सरकार के अनुसार, पिछले दो साल में वडोदरा में सबसे अधिक 1,620 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब बरामद की गई। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने एक प्रश्न के जवाब में सदन में कहा कि राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 31 दिसंबर 2022 तक दो साल में 4,058.01 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की।
ये आंकड़ें राज्य के कुल 33 में से 25 जिलों के हैं। भारत निर्मित विदेशी शराब के मामले में अहमदाबाद जिला सबसे ऊपर रहा। जिले में दो साल में 28.23 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई। उन्होंने सदन में बताया कि पिछले दो साल में मादक पदार्थ और शराब जब्त करने के संबंध में कुल 3,39,244 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2,987 लोग इन मामलों में वांछित हैं।
मेघालय में भी 2022 में 50 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त
मेघालय में 2022 में 50 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई, जो राज्य के 50 साल के इतिहास में सबसे अधिक है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक एलआर बिश्नोई ने कहा कि पिछले साल मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में तस्करों समेत कुल 234 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें सात किलोग्राम हेरोइन और 27,000 से अधिक कफ सिरप की बोतलें शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।