Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namaste Trump: मोटेरा स्‍टेडियम का सजावटी प्रवेश द्वार तेज हवा के झोंके से गिरा

    Namaste Trump. मोटेरा स्‍टेडियम के जिस सजावटी प्रवेश द्वार से डोनाल्ड ट्रंप व पीएम नरेंद्र मोदी भीतर जाने वाले थे वह तेज हवा के झोंके से गिर गया है।

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 23 Feb 2020 04:08 PM (IST)
    Namaste Trump: मोटेरा स्‍टेडियम का सजावटी प्रवेश द्वार तेज हवा के झोंके से गिरा

    अहमदाबाद, जेएनएन। Namaste Trump. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्‍ते ट्रंप समारोह में शामिल होने के लिए मोटेरा स्‍टेडियम के जिस सजावटी प्रवेश द्वार से भीतर जाने वाले थे, वह तेज हवा के झोंके से गिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम पर सोमवार को नमस्‍ते ट्रंप समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सवा लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे, वहीं लाखों लोग उनके रोड शो में शामिल होंगे। समारोह से पहले गेट नंबर तीन पर बना सजावटी गेट सुबह तेज हवा से गिर गया, हालांकि इससे किसी को चोट नहीं आई तथा किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन समारोह की तैयारियां व सुरक्षा की पोल जरूर खुल गई। इसी गेट से ट्रंप व मोदी मोटेरा स्‍टेडियम में प्रवेश करने वाले थे।

    बीते कई दिनों से एयरपोर्ट से लेकर स्‍टेडियम तक की सुरक्षा के बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन दुनिया के दो बड़े नेता ट्रंप व मोदी जिस प्रवेश द्वार से निकलकर स्‍टेडियम में प्रवेश करने वाले थे, उसी की जांच ठीक से नहीं हो पाई। गौरतलब है कि स्‍टेडियम को बीते दिनों ही बिल्डिंग यूज परमिशन व फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन स्‍टेडियम के बाहर बने सजावटी द्वार को खड़ा करने में जिस तरह की लापरवाही हुई है, उसके लिए अभी तक किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है। पुलिस व महानगरपालिका के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

    इससे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति की अध्‍यक्ष एवं अहमदाबाद महापौर बीजल पटेल व समिति सदस्‍य पहली बार स्‍टेडियम पहुंचकर तैयारियों व सुरक्षा व्‍यवस्‍था का अवलोकन कर चुके हैं। इससे पहले समूचे काम की निगरानी खुद मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, अहमदाबाद महानगर पालिका, अहमदाबाद फायर सेप्‍टी विभाग आदि देख रहे थे। महापौर व समिति चयरमैन बीजल पटेल ने बताया कि उन्‍होंने सुरक्षा व्‍यवस्‍था में लगे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा स्‍टेडियम की सुरक्षा की जानकारी ली। गुजरात पुलिस स्‍टेडियम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था अमेरिकन सीक्रेट एजेंसी को सौंपने वाली है।

    यह भी पढ़ेंः  डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले