Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Frog in Chips Packet: आइसक्रीम में कटी अंगुली के बाद आलू के चिप्स के पैकेट में मिला मरा मेढ़क, जांच के आदेश

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 11:39 PM (IST)

    गुजरात के जामनगर में आलू के चिप्स के एक पैकेट में मृत मेंढक पाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत बालाजी वेफर्स के आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

    Hero Image
    आइसक्रीम में कटी अंगुली के बाद आलू के चिप्स के पैकेट में मिला मरा मेढ़क

     पीटीआई, जामनगर। आइसक्रीम में मानव अंगुली का टुकड़ा मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुजरात के जामनगर में आलू के चिप्स के एक पैकेट में मृत मेंढक पाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत बालाजी वेफर्स के आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीबी परमार ने बताया कि जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम मंगलवार रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था।

    बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे

    पुष्कर धाम सोसायटी की निवासी पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे।

    अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया, जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढ़क को देख कर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफर्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।

    अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में निकला सांप

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक दंपती उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपती ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था।

    उन्होंने अमेजन से ऑनलाइन आर्डर कर 'एक्सबाक्स कंट्रोलर' मंगाया था। सरजापुर के रहने वाले यह दंपती आइटी पेशेवर हैं। नाम जाहिर न करने के इच्छुक इस दंपती ने एक वीडियो बनाया जो इंटरनेट मीडिया पर आया है।