Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dattatreya Hosabale In Gujarat: हर जिले में एक आदर्श गांव बनाएगा संघः दत्तात्रेय होसबाले

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 04:10 PM (IST)

    Dattatreya Hosabale In Gujarat आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से भारतीय समाज की छवि को अज्ञानता या साजिशपूर्वक गलत तरीके से दर्शाया गया अब द ग्रैड नैरेटिव आफ इंडिया के विमर्श की जरूरत है। संघ हर जिले में एक आदर्श गांव बनाएगा।

    Hero Image
    हर जिले में एक आदर्श गांव बनाएगा संघः दत्तात्रेय होसबाले। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि अंग्रेजों के जमाने से भारतीय समाज की छवि को अज्ञानता या साजिशपूर्वक गलत तरीके से दर्शाया गया, अब द ग्रैड नैरेटिव आफ इंडिया के विमर्श की जरूरत है। संघ हर जिले में एक आदर्श गांव बनाएगा। महानगर में शुक्रवार से चल रही संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक के अंतिम दिन होसबाले ने पत्रकारों को बताया कि आजादी के आंदोलन में सबका योगदान था, वैज्ञानिक, व्यापारी आदि ने भी इसमें योगदान किया। अब संघ ऐसे व्यक्तित्व को भी समाज के समक्ष लाएगा। संयुक्त भारत के उनके सपने को साकार करने को युवाओं को आगे आना चाहिए। चुनाव देश का एक बड़ा पर्व है। दुनिया में भारत की चुनाव की पद्धति पर गर्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में ही युवकों को स्वरोजगार में मदद करेगा संघ

    गांवों से लोग शहरों में पलायन को मजबूर होते हैं, इसलिए संघ गांवों में ही युवकों को स्वरोजगार में मदद करेगा। कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, हस्तकला व कृषि क्षेत्र में वे आजीविका कमाने के साथ समाज व राष्ट्र का भी चिंतन करें। कोरोना के दौरान आनलाइन शिक्षण से बच्चों का व्यक्तित्व विकास बाधित हुआ, जो स्कूल में बैठकर पढ़ा, सीखा जा सकता है, वह स्क्रीन पर नहीं हो पाता है। होसबाले ने कहा कि संघ ने हर जिले में एक आदर्श गांव का लक्ष्य रखा है। गांवों में पर्यावरण संरक्षण, गौसेवा, परिवार मूल्यों के संवर्धन के साथ गांवों की छवि को निखारा जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ की शाखाएं व साप्ताहिक मिलन के जरिए लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है, ताकि समाज शक्ति, समरसता, एकता को बढ़ाया जा सके। शहरों की बस्तियों में भी संघ अपनी शाखाएं शुरू करेगा।देश में स्वच्छता को लेकर होसबाले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल इस लक्ष्य को सामने रखा, लोगों ने इसे अपनाया लेकिन सिविक सेंस की कमी दिखाई देती है। उनका कहना है कि लोगों को अपने परिवार व आर्थिक उपार्जन के अलावा समाज के ऋण को पूरा करने को आगे आना चाहिए।

    योगी की जीत में लोगों की है भूमिका

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत में संघ की भूमिका के सवाल पर होसबाले ने कहा कि लोगों की भूमिका है। गुजरात चुनाव में क्या भूमिका रहेगी, इस पर उनका कहना है कि हम समाज के लिए काम करते हैं, चुनाव भी एक संवैधानिक जिम्मेदारी है। अधिक से अधिक लोग वोट देने आगे आएं। चुनाव क्या है, विचार-मंथन, लोकतंत्र को मजबूत करने परचर्चा होनी चाहिए।

    जयश्री राम व जयसियाराम बोलना अभिवादन की परंपरा

    आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि जयश्री राम व जयसियाराम बोलना अभिवादन की एक परंपरा है। वापी की सेंट मेरी सकूल में जयश्री राम कहने पर दो छात्रों से स्कूल प्रबंधन ने माफीनामा लिखाया गया जिस पर संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। होसबाले ने कहा कि जयश्री राम व जय सियाराम करना हमारे यहां अभिवादन की परंपरा है। भारत में आए विदेशी लोग भी जय सियाराम बोलते हैं। समाज के लोग इसमें कुछ कर रहे हैं, संघ परंपरा के विरुद्ध कोई बात होगी तो सहन नहीं करेगा। गौरतलब है कि दक्षिण गुजरात के वापी के चांणोद गांव की सेंट मेरी स्कूल में गत दिनों स्कूल में जयश्री राम कहने पर स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों से माफीनामा लिखाया था, इस पर स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने कड़ा विरोध जताया है।

    कश्मीर फाइल्स गुजरात में टैक्स फ्री

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने निर्देशक व लेखक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को गुजरात में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया है कि राज्य में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। बाक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है तथा इंटरनेट मीडिया पर भी लोग फिल्म को देखने की वकालत कर रहे हैं। फिल्म गत 11 मार्च को ही रिलीज हो चुकी है, यह पूरी तरह कश्मीरी पंडितों के पलायन व उनके दर्द पर आधारित है। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा कश्मीरी फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद काफी भावुक होकर रोने लगे थे, इसके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।