Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: अय्याशी का अड्डा बन गया था दरगाह में बना बंगला, पुलिस ने चलाया बुलडोजर

    By Jagran News NetworkEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:26 AM (IST)

    जामनगर में सरकारी जमीन पर वर्षों से बनी अवैध दरगाह और 294 मकानों पर महानगर पालिका ने बुलडोजर चलाया। हजारों वर्ग फीट जमीन पर बनी दरगाह में सुरंग बना रखी थी, जो एक फार्म हाउस में जाती थी। यहां मौजूद वैभव और अय्याशी के साजो सामान देखकर पुलिस चौंक गई।

    Hero Image

    जामनगर में सरकारी जमीन पर वर्षों से बनी अवैध दरगाह पर बुलडोजर चला (फोटो- एक्स)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। जामनगर में सरकारी जमीन पर वर्षों से बनी अवैध दरगाह और 294 मकानों पर महानगर पालिका ने बुलडोजर चलाया। हजारों वर्ग फीट जमीन पर बनी दरगाह में सुरंग बना रखी थी, जो एक फार्म हाउस में जाती थी। यहां मौजूद वैभव और अय्याशी के साजो सामान देखकर पुलिस चौंक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराधियों की शरणस्थली बन गई थी दरगाह

    दरगाह का यह भाग अपराधियों की शरणस्थली बन गया था। पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर वहां आलीशान बंगला और निजी मकान बनाकर पिछले 25 से 30 वर्ष से रह रहे लोगों को जामनगर महानगर पालिका ने हटाया है।

    रंगवती और नागवती नदी के पास खाली पड़ी करीब 11 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था। करीब तीन सौ अन्य मकान बनाए गए थे।

    अय्याशी का अड्डा बन गया था दरगाह में बना बंगला

    अवैध रूप से कब्जाई गई इस जमीन पर स्विमिंग पूल, बाथ टब, रंगीन कांच के अलग-अलग कमरे और अहाते तथा संगमरमर के फर्श से बना दालान फार्म हाउस की और ही कहानी बता रहा था। पुलिस को शक है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की शरण स्थली के रूप में इस जगह का उपयोग किया जा रहा था।