Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी देने पर दो संदिग्ध गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 12:35 PM (IST)

    गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी पर खालिस्तान समर्थक समूह SFJ द्वारा समर्थित 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन्हें मध्य प्रदेश के रीवा और सतना से गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    रीवा और सतना से SFJ समर्थित दो संदिग्ध गिरफ्तार, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी दने का आरोप

    अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी देने पर मध्य प्रदेश के रीवा और सतना से खालिस्तान समर्थक समूह SFJ द्वारा समर्थित 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात पुलिस की अपराध शाखा के डीसीपी चैतन्य मांडलिक ने बताया कि क्रिकेट मैच के लिए अहमदाबाद (9 मार्च) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अलबनीज की उपस्थिति के दौरान सिम बॉक्स तकनीक का उपयोग करके धमकी जारी की गई थी।

    सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) जितेंद्र यादव ने कहा, "हमने रीवा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कॉल स्पूफिंग के लिए वहां स्थापित एक सुविधा केंद्र का भंडाफोड़ किया है। हमने सुविधा केंद्र से धमकी भरे वीडियो संदेश का पता लगाया और 11 सिम बॉक्स, लगभग 300 सिम कार्ड, 4-5 राउटर बरामद किए।'' उन्होंने आरोपियों की पहचान राहुल कुमार और नरेंद्र कुशवाहा के रूप में की, जो एमपी के सतना के रहने वाले हैं।

    पुलिस ने कहा कि अमेरिका स्थित आतंकवादी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून द्वारा कथित रूप से जारी किए गए संदेशों में क्रिकेट मैच को बाधित करने की धमकी दी गई थी। इसका उद्देश्य लोगों में दहशत पैदा करना था।

    संदेश में कहा गया,  "गुजरात के लोग, 9 मार्च (भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने के दिन) घर पर रहें और सुरक्षित रहें, क्योंकि खालिस्तान समर्थक सिख नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में घुसने और खालिस्तानी झंडा लगाने जा रहे हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner