गुजरात के जूनागढ़ किले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, बजरंग दल और VHP ने जताई आपत्ति
गुजरात के जूनागढ़ किले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ है। विश्व हिंदू परिषद ने भी इस घटना पर विरोध जताया और कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जानबूझकर ऐसा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ किले के भीतर चार से पांच युवकों के नमाज पढ़ने का वीडियो प्रसारित होने के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने इस पर भारी रोष जताया।
किला प्रबंधक ने इस मामले में शिकायत करने से इन्कार कर दिया। जूनागढ़ किला अब पर्यटन स्थल के रूप में संरक्षित है। वीडियो प्रसारित होने के बाद बजरंग दल ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए नमाज पढ़े गये स्थान को गंगा जल से शुद्ध करने की बात कही।
विश्व हिंदू परिषद ने घटना पर जताया विरोध
विश्व हिंदू परिषद ने भी इस घटना पर विरोध जताया और कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जानबूझकर ऐसा किया जाता है। उधर, संत शेरनाथ बापू ने कहा है कि पर्यटन स्थलों को किसी भी तरह के विवाद से दूर रखना चाहिए। किले के मैनेजर ने कहा है कि सरकार व पर्यटन विभाग की ओर से ऐसा कोई दिशा- निर्देश नहीं हैं कि नमाज पढ़े जाने पर कोई शिकायत की जा सके।
पुलिस थाने के बाहर देंगे धरना
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गत आठ अक्टूबर को अहमदाबाद में बजरंग दल के शौर्य सम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे कार्यकर्ताओं की बस को मुस्लिम बहुल इलाके में रोके जाने की घटना को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अशोक रावल बुधवार को दाणीलीमडा पुलिस थाने के बाहर धरना देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।