Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election Result 2022: गुजरात के 33 में से 24 जिलों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला

    गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। राज्‍य की 182 विधानसभा सीटों में से उसके केवल 17 सीटों पर ही जीत मिली है। इस तरह पिछले चुनाव के मुकाबले उसे 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।

    By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 08 Dec 2022 08:13 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात के 33 में से 24 जिलों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। राज्‍य की 182 विधानसभा सीटों में से उसके केवल 17 सीटों पर ही जीत मिली है। इस तरह पिछले चुनाव के मुकाबले उसे 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। विधानसभा चुनाव में उत्तर गुजरात ने कांग्रेस की लाज रख ली। अकेले उत्तर गुजरात से कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं, जबकि समूचे गुजरात मैं उनके सीटों की संख्या 17 है। राज्य के 33 में से 24 जिलों में तो कांग्रेस खाता तक नहीं खोल सकी। इनमें अरवल्ली, गांधीनगर, खेड़ा, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग एवं वलसाड जिला प्रमुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के ये चेहरे जीतने में रहे सफल

    कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले प्रमुख चेहरों में पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर से, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी वडगाम से, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भाई अमृत ठाकोर कांकरेज से, विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक शैलेश परमार दाणीलीमडा अहमदाबाद से, विधायक गेनीबेन वाव से, विधायक अमरीश डेर राजुला से, विधायक अनंत पटेल वांसदा से इस चुनाव में विजेता रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के बेटे तुषार चौधरी भी उत्तर गुजरात के खेडब्राम्‍हा से चुनाव जीतने में सफल रहे। इसके अलावा गांधीनगर से वीजापुर जाकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सी जी चावड़ा भी शामिल हैं।

    रिकॉर्ड मतों से जीते सीएम भूपेंद्र पटेल

    वहीं बीजेपी की बात करें तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया से एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्‍होंने 2,13,530 मत हासिल किए जबकि कांग्रेस की प्रत्‍याशी अमीबेन याज्निक को 21267 मत ही मिले। AAP के सीएम उम्‍मीदवार ईसुदान गढवी को 59089 मत मिले। कांग्रेस के विक्रम माडम को 44715 जबकि भाजपा के मुलूभााई बेरा ने 77834 मतों के साथ जीत दर्ज की। सोमनाथ सीट भाजपा 1 हजार के अंतर से हार गई जबकि द्वारका सीट 5000 के मतों के अंतर से जीत ली।

    कई मंत्रियों ने भी जीता चुनाव

    विधानसभा में मुख्य सचेतक पंकज देसाई, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वन मंत्री किरीट सिंह राणा, आदिवासी विकास मंत्री नरेश पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, सहकार मंत्री जगदीश पंचाल, महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री मनीषा वकील,आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री निमिषा सुथार ने भी इस चुनाव में जीत दर्ज की है।