Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: गीर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा मारपीट मामले में दोषी करार, अदालत ने छह माह की सुनाई सजा

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 06:39 PM (IST)

    गुजरात के गीर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा को स्‍थानीय अदालत ने एक व्‍यक्ति पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराया। अदालत ने विधायक को दोषी मानते हुए 6 माह की सजा सुनाई है। File Photo

    Hero Image
    गीर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा मारपीट मामले में दोषी करार।

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के गीर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चूडास्‍मा को स्‍थानीय अदालत ने एक व्‍यक्ति पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराया। अदालत ने विधायक को दोषी मानते हुए 6 माह की सजा सुनाई है। हालांकि, अदालत ने उच्‍च अदालत में अपील के लिए चूडास्‍मा को जमानत पर छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गीर सोमनाथ जिले के चोरवाड़ निवासी मीत वैध्‍य ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ हमला व मारपीट की शिकायत की थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए मालिया हाटी की स्‍थानीय अदालत ने मंगलवार को विधायक को दोषी ठहराते हुए 6 माह की सजा सुनाई। अदालत ने विधायक को इस निर्णय को लेकर अपील के लिए समय देने के साथ उसकी जमानत अर्जी स्‍वीकार करने के साथ जमानत पर छोड़ दिया है।

    चुनावों के दौरान आपसी रंजिश के चलते मीत वैध्‍य परहमला कर उसके साथ मारपीट की गई थी, उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर स्‍थानीय अदालत में इस मामले में आरोप पत्र प्रस्‍तुत किया था। वहीं, चूडास्‍मा का आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन पर भाजपा नेताओं ने अपनी पार्टी में शामिल होने का दबाव डाला था।

    उनका यह भी आरोप है कि भाजपा में शामिल नहीं होने के कारण उनके खिलाफ एक फर्जी केस दाखिल किया गया था। इस सजा के खिलाफ चूडास्‍मा उच्‍च अदालत में अपील करेंगे।

    यह भी पढ़ें: आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

    यह भी पढें: Fact Check: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के करीबी निजामुद्दीन के पैर छूते पीएम मोदी की तस्वीर करीब नौ साल पुरानी है, 2021 की नहीं