Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा कर पार्टी छोड़ने के दिए संकेत

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 07:54 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात में कांग्रेस विधायक ललित वसोया भाजपा के मौजूदा विधायक जयेश रादडिया और पोरबंदर से भाजपा सांसद रमेश धदुक के साथ मंच साझा किया। इस मौके पर वसोया ने कहा कि वह जीवन भर कांग्रेस के साथ रहे।

    Hero Image
    गुजरात में कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा कर पार्टी छोड़ने के दिए संकेत। फाइल फोटो

    राजकोट, एजेंसी। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में धोराजी से कांग्रेस (Congress) के मौजूदा विधायक ललित वसोया (Lalit Vasoya) रविवार को भाजपा (BJP) के मौजूदा विधायक जयेश रादडिया और पोरबंदर से भाजपा सांसद रमेश धदुक के साथ मंच साझा किया। इस मौके पर वसोया ने कहा कि वह जीवन भर कांग्रेस के साथ रहे। राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग के बाद से जब कांग्रेस के छह विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया, अफवाहें है कि छह विधायक देर-सबेर भाजपा में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस दिन निर्णय लूंगा, उस दिन बता दूंगा

    वसोया ने कहा कि मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैं हमेशा के लिए कांग्रेस के साथ हूं, अगर मैं आपको ऐसा उद्धरण देता हूं, तो आप उपयोग करेंगे यह मेरे खिलाफ है, जैसा आपने हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के साथ किया था। जिस दिन मैं कोई निर्णय लूंगा, उस दिन सभी को बता दूंगा। उन्होंने कहा कि जब एक दूल्हा और दुल्हन शादी करते हैं तो वे एक-दूसरे से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं, कभी-कभी, वे भी किसी न किसी कारण से तलाक ले लेते हैं। वसोया ने रविवार को जिस कार्यक्रम में शिरकत की, वह मंच पर कांग्रेस के एकमात्र नेता थे, बाकी सभी भाजपा नेता थे। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के स्थानीय नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। चार दिन पहले कांग्रेस के सौराष्ट्र क्षेत्र के रामकिशन ओझा ने राजकोट में मीडिया से कहा था कि पार्टी के छह विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस नेताओं को धमकाना और उन्हें बड़े-बड़े वादों का लालच दे रही है। पार्टी इन विधायकों से बात करेगी और उन्हें पार्टी नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश करेगी।

    ये विधायक भी हैं भाजपा के संपर्क में

    वसोया के अलावा अन्य पांच विधायक भाजपा (BJP) के संपर्क में हैं, जिनमें चिराग कलारिया (जामजोधपुर निर्वाचन क्षेत्र), संजय सोलंकी (जंबुसर), महेश पटेल (पालनपुर), हरसाद रिबदिया (विसावदार), और भावेश कटारा झालोद निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी छोड़ सकते हैं। वसोया पाटीदार समुदाय से हैं और पाटीदार अनामत से जुड़े हैं। आंदोलन समिति और हार्दिक पटेल की करीबी माने जाते हैं। कुछ महीने पहले कांग्रेस ने वसोया को पार्टी का डिप्टी व्हिप नियुक्त किया था। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ललित कागथरा को विश्वास है कि वसोया नहीं छोड़ेंगे, लेकिन वासोया की गतिविधियों और अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना, जहां भाजपा राज्य या स्थानीय नेता मौजूद होते हैं, अलग-अलग संकेत दे रहे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner