Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Polls 2022: टिकट के लिए मुझे मस्का लगाने का नहीं होगा फायदा, मोदी-शाह ही करेंगे फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 01:50 PM (IST)

    Gujarat Polls 2022 सीआर पाटिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक-एक उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    टिकट के लिए मुझे मस्का लगाने का नहीं होगा फायदा, मोदी-शाह ही करेंगे फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल

    भावनगर (गुजरात), एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने साफ कर दिया कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर आखिरी फैसला पार्टी के कर्ता-धर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ही करेंगे। गुजरात में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि टिकट हासिल करने के लिए उन्हें मस्का लगाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी उसे सभी को स्वीकार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-शाह की जोड़ी करेगी अंतिम फैसला

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (C R Patil) ने कहा कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या नेता उन्हें प्रभावित करने का प्रयास न करें, क्योंकि टिकट बंटवारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही उम्मीदवारों को लेकर सभी फैसले करेंगे।

    टिकट बंटवारे में मेरी कोई भूमिका नहीं

    सीआर पाटिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक-एक उम्मीदवार के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। पाटिल ने कहा कि टिकट बंटवारे में मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन अगर आप मुझसे संपर्क करते हैं और अपनी आकांक्षाओं को साझा करते हैं, तो मैं एक दूत की भूमिका निभाते हुए आपकी इच्छाओं को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने रखूंगा।

    शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करें

    शनिवार को भावनगर शहर में 'एक दिन एक जिला' कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने ये बाते कहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला करे उसे सभी लोग स्वीकार करें।

    अरविंद केजरीवाल पर ली चुटकी

    संबोधन के दौरान सीआर पाटिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी चुटकियां ली। सूरत शहर की 12 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) के सात सीटें जीतने के दावे पर पाटिल ने कहा कि आप पार्टी पहले एक विधानसभा सीट जीतकर खाता खोलें और फिर बड़े दावे करें।