Gujarat: लोकसभा चुनाव के लिए तैयार बीजेपी, राज्य में 23 व 24 जनवरी को होगी प्रदेश कार्यकारिणी बैठक
बीजेपी गुजरात की 26 लोकसभा सीटों को गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए गुजरात के सुरेंद्र नगर में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 23 व 24 जनवरी को होगी। पार्टी अपनी कार्यकारिणी बैठक में राज्य की सभी लोकसभा सीटों को जीतने के लिए एजेंडे और रणनीतियों पर काम करेगी।

सूरत, ऑनलाइन डेस्क। भारत में सबसे अहम माने जाने वाले लोकसभा चुनाव अगले वर्ष 2024 में कराए जाएंगे। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में दोबारा से अपनी प्रचंड जीत दर्ज करना चाहती है। जिसे लेकर पार्टी आगामी चुनाव के एजेंडे और रणनीतियों पर अभी से ही काम कर रही है।
23 व 24 जनवरी को बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक
हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा से राज्य की सत्ता हासिल की है। यही वजह है कि बीजेपी गुजरात की 26 लोकसभा सीटों को गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए गुजरात के सुरेंद्र नगर में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 23 व 24 जनवरी को होगी। पार्टी अपनी कार्यकारिणी बैठक में राज्य की सभी लोकसभा सीटों को जीतने के लिए एजेंडे और रणनीतियों पर काम करेगी।
जनता के लिए कार्य करती है बीजेपी
सूरत में पत्रकार सम्मेलन के दौरान प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने अपनी पार्टी की विशेषताओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता सत्ता प्राप्त करने के लिए चुनाव के मैदान में उतरते हैं इसीलिए चुनाव में जीत के बाद वह सभी जनहित के काम में जुट जाते हैं।
गुजरात की लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य होगा तय
सी आर पाटिल ने कहा कि यही सबसे अहम कारण है कि 27 साल से लगातार शासन में होने के बावजूद भी अब तक राज्य में बीजेपी के खिलाफ कोई भी सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक 23 व 24 जनवरी को कराई जाएगी। जिसमें पारित प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। तो वही बीजेपी गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट जीतने के लक्ष्य और नीतियों पर चर्चा करेगी।
इतने वोट मिले थे बीजेपी और कांग्रेस को
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत हासिल की थी। तो वहीं इस साल के राज्य के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ। बीजेपी को पहली बार 52.50%(1 करोड़ 67 लाख 7 हजार 957) वोट हासिल हुए थे। जबकि कांग्रेस को 27.3 फीसदी( 86 लाख 83 हजार 966 वोट प्राप्त हुए थे। तो वहीं आम आदमी पार्टी को 12.9% ( 4112055) वोट मिले थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिया।
यह भी पढ़े- Weather Update Today: मौसम फिर लेगा करवट, दिल्ली समेत 6 राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट
चुनाव में जीत के साथ ही बीजेपी के नेता लग जाते हैं जनहित कार्यों में
पाटिल ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं। बीजेपी और उसके सभी नेता जनता को अपने कामों का संपूर्ण हिसाब देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जीत के तुरंत बाद ही सभी कार्यकर्ता जनहित के कार्यों में लग जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस को मिले मतों का अंतर 19 लाख था जो वर्ष 2022 के चुनाव में 80 लाख पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।