Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिनकी दादी ने लाखों लोगों को जेल में डाला, वे बता रहे हैं प्रजातंत्र खतरे में है' नड्डा का राहुल पर तंज

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 01:24 PM (IST)

    गुजरात के गोधरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल ब्रिटेन में जाकर बोल रहे हैं कि भारत में प्रजातंत्र खतरे में है। ये बातें वह कर रहा है जिनकी दादी ने आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को जेल भेज दिया था। भारत में प्रजातंत्र नहीं इनकी नेतागिरी खतरे मे हैं।

    Hero Image
    गुजरात के गोधरा में जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित, राहुल गांधी पर बोला हमला

    अहमदाबाद, जागरण डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को गुजरात के गोधरा जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

    अपने परिवार को बचाने में जुटा विपक्ष

    नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के कल्याण और विकास की दिशा में काम कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ अन्य सभी राजनीतिक दल अपने स्वयं के परिवार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं... उनमें से आधे से अधिक या तो जेल में थे या जमानत पर बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरों, संन्यासियों और संतों की धरती है गुजरात

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण को शुरुआत करते हुए कहा कि देश में गुजरात का एक विशेष स्थान है। यह वीरों की धरती है, यह संन्यासियों की धरती है, यह संतों की धरती है, यह समाज को सुधारक देने वाली धरती है और यह भारत की चेतना को जगाते हुए आगे बढ़ाने वाले वीरों की धरती है। ऐसी धरती को मैं नमन करता हूं।

    'गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस ने की राजनीति'

    नड्डा ने कहा कि 1951-52 से हम सोचते रहे कि अंत्योदय, एकात्म मानववाद, गरीब का भला हो, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो। सरकारें आईं और गईं.... गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक राजनीति करती रही, गरीबों का वोट लिया और गरीबों को ही लूटती रही। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को प्रधानमंत्री मोदी जी ने साकार किया।

    'दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत' 

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नौ साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें नंबर पर थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

    '97 प्रतिशत मोबाइल आज भारत में बन रहा है'

    नड्डा ने कहा कि नौ साल पहले पहले 92% मोबाइल विदेशों से बनकर आता था। इसमें सबसे ज्यादा मोबाइल चीन से आता था, लेकिन आज 97% मोबाइल भारत बना रहा है। स्टील उत्पादन में भारत चौथे नंबर पर था, आज भारत स्टील उत्पादन में दूसरे नंबर पर है।

    'डिजिटल इंडिया में आज लाभार्थियों के खाते में सीधे पहुंच रहा पैसा'

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक समय था, जब भारत के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं 1 रुपया भेजता हूं तो 85 पैसे गायब हो जाते हैं। वह पता नहीं कौन सा पंजा था, जिसमें 85 पैसे चिपक जाते थे। आज के डिजिटल इंडिया में पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने और पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल में 74 एयरपोर्ट बने, जिसमें से आठ एयरपोर्ट तो हमारे गुजरात में ही बन रहे हैं।

    'भारत में प्रजातंत्र नहीं, नेतागिरी खतरे में है'

    नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ब्रिटेन में जाकर बोल रहे हैं कि भारत में 'प्रजातंत्र' खतरे में है। ये बातें वह कर रहा है, जिनकी दादी ने आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को जेल भेज दिया था। ऐसे लोग प्रजातंत्र की बात कर रहे हैं। भारत में प्रजातंत्र तो खतरे में नहीं है, बल्कि इनकी नेतागिरी खतरे मे हैं।

    'पीएम मोदी ने बदली भारतीय राजनीति की संस्कृति'

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने नौ साल के भारतीय राजनीति की संस्कृति बदल डाली है। वे वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति से निकालकर देश को विकासवाद की ओर ले गए हैं।