Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर बाबा के दरबार के समर्थन में भाजपा, सभी धर्म के लोगों को अपनी बात कहने की आजादी : प्रदीप वाघेला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 24 May 2023 04:14 PM (IST)

    गुजरात के सूरत अहमदाबाद राजकोट और वडोदरा में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने वाला है। जिसे लेकर कई लोग इस पर सवाल उठ रहे हैं। इस कई लोगों ने इसे सभी धर्म संत विचारकों को अपनी बात कहने धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता बताया है।

    Hero Image
    बागेश्वर बाबा के दरबार के समर्थन में भाजपा

    अहमदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात भाजपा के कार्यालय प्रभारी और महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात में एक सप्ताह तक चलने वाले दरबार को लेकर उठ रहे विवाद के बीच कहा है कि भारत में सभी धर्म संत, विचारकों को अपनी बात कहने, धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 29 मई से अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा आदि शहरों के एक सप्ताह के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके दरबार भी सजेंगे।

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी प्रदीपसिंह वाघेला ने बाबा के दरबार का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत में सभी धर्म के लोग अपनी बात करते हैं और सभी धर्म के लोग फल फूल रहे हैं।

    वाघेला ने धीरेंद्र शास्त्री को धर्म प्रचारक बताते हुए कहा कि उन्‍हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है। भाजपा बाबा बागेश्वर के दरबार के समर्थन में है, भाजपा ने अब यह स्पष्ट कर दिया है।

    सूरत में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी और भाजपा विधायक बाबा के दरबार की तैयारियां कर रहे हैं साथ ही आमंत्रण पत्रिकाएं भी बांट रहे हैं। दरबार में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सूरत में उनके दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को एक गदा भी भेंट करेंगे।

    धार्मिक आयोजन और बाबा के दरबार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमित चावड़ा आदि नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा जब विफल होती है तो बाबाओं के दरबार का सहारा लेती है। कांग्रेस अपना जनहित के काम करती रहेगी, सरकार को जनता के सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए।

    उधर, राजकोट एक के सहकारी बैंक के अधिकारी और सूरत के एक हीरा कारोबारी ने धीरेंद्र शास्त्री पर चमत्कार के बहाने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वाकई उनके पास चमत्कार है तो पहले उन्हें जनहित के काम करके साबित करना चाहिए।

    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल समेत कई हिंदुवादी संगठनों ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए इसे सनातन धर्म का प्रचार बताया है। उनका कहना है कि देश में हिंदू धर्म और उसके प्रचारकों को बदनाम करने की मानसिकता रही है इसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।