Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के सीएम पद की शपथ, जीतूभाई वाघाणी, मनीषा वकील समेत ये MLA बन सकते हैं मंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:57 AM (IST)

    गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आज सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। कई विधायकों को आज मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है।

    Hero Image
    भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के सीएम पद की शपथ

    अहमदाबाद, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात में भाजपा विधायक दल के नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे होगा। भूपेंद्र पटेल के साथ दो दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-शाह होंगे शामिल

    पीएम मोदी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए रविवार को ही अहमदाबाद पहुंच गे थे। मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत नई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उनके साथ दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

    इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

    भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में युवा और वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं को भी फिर से जगह दी जा सकती है। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वन मंत्री किरीट सिंह राणा, आदिवासी विकास मंत्री नरेश पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, कुटीर उद्योग एवं सहकार राज्य मंत्री जगदीश पंचाल, राज्य मंत्री जीतू भाई चौधरी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मनीषा वकील तथा आदिवासी विकास राज्य मंत्री निमिषा सुथार का नाम शामिल है।

    इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमन भाई वोरा, पूर्व मंत्री गणपत सिंह वसावा, पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठक्कर, मोरबी से विधायक कांतिलाल अमृतिया, पूर्व मंत्री जयेश रदाडिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें:

    RTI: जवाब देने के लिए मांगे 14 लाख रुपए, कहीं थमा दिए अपठनीय दस्तावेज

    Fact Check: कनाडा में लॉटरी के जरिये नहीं मिल रहा वीजा, वायरल पोस्ट महज एक झांसा है