Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat: भूपेंद्र पटेल ने ‘शहरी विकास राष्ट्रीय कांक्लेव’ का किया उद्घाटन

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:34 PM (IST)

    Gujarat गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘शहरी विकास राष्ट्रीय कांक्लेव’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कांक्लेव शहरी खुशहाली का अमृत काल साबित होगी। केंद्र सरकार ने भी अहमदाबाद सूरत वडोदरा और दाहोद सहित छह शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना है।

    Hero Image
    भूपेंद्र पटेल ने ‘शहरी विकास राष्ट्रीय कांक्लेव’ का किया उद्घाटन।

    गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में पहली बार आयोजित हुई ‘शहरी विकास राष्ट्रीय कांक्लेव’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कांक्लेव शहरी खुशहाली का अमृत काल साबित होगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि देश को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को सिद्ध करने के लिए शहरी अर्थव्यवस्था का विकास अत्यावश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने ईज आफ लिविंग यानी जीवन जीने की सुगमता को बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासरूम से स्मार्ट आंगनवाड़ी, स्मार्ट पार्किंग से स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्मार्ट ड्रेनेज से स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट और स्मार्ट चार्जिंग से स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस जैसे अनगिनत प्रयासों का आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कई दशकों से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित आय, औद्योगीकरण, बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य की सीमित सुविधाओं के चलते शहरीकरण में वृद्धि हुई है। नतीजतन, शहरी विकास एक महत्वपूर्ण विषय बनते जा रहा है। गुजरात ने इस परिस्थिति को पहचानकर शहरी विकास को हमेशा महत्व दिया है।

    केंद्र सरकार ने भी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और दाहोद सहित गुजरात के छह शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना है। इसमें भी अहमदाबाद और वडोदरा ईज आफ लिविंग और म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के प्रदर्शन के मामले में शीर्ष 10 शहरों में शामिल हैं। पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार नगर नियोजन योजनाओं (टीपी स्कीम) के लिए आवंटित भूमि में से पांच फीसद भूमि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिकों के आवास बनाने के लिए आवंटित करती है। इसके अलावा, स्वच्छ व हरित शहर बनाने के लिए अर्बन फारेस्ट का दृष्टिकोण अपनाया गया है।

    इस अवसर पर नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि देश को नौ से 10 फीसद जीडीपी दर को हासिल करने के लिए शहरीकरण और शहरों का विकास आवश्यक है। गुजरात ने शहरीकरण में देश भर में उत्तम उदाहरण पेश किया है।

    अमिताभ कांत ने शहरों के ट्रांजिट उन्मुख विकास यानी कि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ साइकिलिंग तथा पैदल पथ जैसी सुविधाएं विकसित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने देश के टिकाऊ विकास और कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहरीकरण के साथ डीकार्बोनाइजेशन यानी कार्बन में कमी को अति आवश्यक बताया। कांत ने श्रेष्ठ शहरी विकास के लिए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआइ) को बढ़ाकर शहरी विकास का वैज्ञानिक तरीके से आयोजन कर लिवेबल सिटी अर्थात रहने योग्य शहर बनाने की बात कही।