Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका में गुजरात के रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 01:17 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गुजरात के रहने वाले युवक की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। युवक भरुच जिले के जम्बूसर का रहने वाला था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    दक्षिण अफ्रीका में गुजरात के युवक की हत्या

    अहमदाबाद, जागरण न्यूज नेटवर्क। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में लूट करने आए लुटेरों ने एक गुजराती युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फोर्ड्सबर्ग टावर में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक का नाम जुबेर पटेल है और वह जम्बूसर का रहने वाला है। जवान बेटे की विदेश में मौत से परिवार में मातम पसरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, भरूच जिले के जम्बूसर निवासी जुबेर पटेल उर्फ ​​जुबेर देग दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रोजगार के सिलसिले में गया हुआ था। यहां वह फोर्ड बर्ग टावर स्थित एक मोबाइल शॉप में काम कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: गुजरात में 'क्रिकेट बनी काल', राजकोट और सूरत में हार्ट अटैक से दो खिलाड़ियों की मौत; 20 दिनों में चौथा मामला

    सोमवार को लूटपाट के इरादे से लुटेरे फोर्ड्सबर्ग टावर में घुस गए और दुकानदारों व ग्राहकों को जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों के हथियारों से लैस आते ही भगदड़ मच गई। इससे लुटेरों ने फायरिंग कर दी। लुटेरों की फायरिंग में जुबैर पटेल को गोली लग गई और वह घायल गया। इससे पहले कि स्थानीय लोग जुबेर को अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जोहान्सबर्ग पुलिस मौके पर पहुंची।

    गांव के जवान बेटे की जोहान्सबर्ग में मौत की खबर पाकर जम्बूसर गांव  और जुबेर के परिवार में मातम पसर गया। विदेश में रह रहे गुजरातियों पर हमले के बाद उनके परिवार वाले चिंतित हैं।

    यह भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: SIT रिपोर्ट से खुलासा, जंग खाई केबल की वजह से हुआ मोरबी हादसा, पहले ही टूट चुके थे तार