Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात में सीमा दर्शन पोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 09:55 PM (IST)

    Gujarat अमित शाह रविवार सुबह भारत-पाकिस्तान सीमा नडाबेट पर नडाबेट स्थित सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यहां पर बीएसएफ जवानों के रहन-सहन कर्तव ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में अमित शाह सीमा दर्शन पोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार सुबह भारत-पाकिस्तान सीमा नडाबेट पर नडाबेट स्थित सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यहां बीएसएफ जवानों के रहन-सहन, कर्तव्य पर तैनात तथा देश की सेवा में उनके योगदान को करीब देखा जा सकेगा। सरकार ने नडाबेट को वाघा- अटारी बार्डर की तर्ज पर विकसित किया है। अमित शाह दोपहर में गांधीनगर में त्रिभुवन दास पटेल सहकार भवन का उद्घाटन करेंगे। गुजरात के बनासकांठा जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर नडाबेट को राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का उद्घाटन अमित शाह रविवार सुबह करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ होंगे। अमित शाह यहां नडेश्वरी माताजी मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे। राज्य सरकार ने 125 करोड़ की लागत से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बार्डर ट्यूरिज्म के विकास के लिए टी जंक्शन, जीरो पाइंट तक के रास्ते को विकसित किया गया है। सरकार ने यहां 500 लोगों की बैठक क्षमता वाला वातानुकूलित सभागार, सरहदगाथा म्यूजियम, सोलर ट्री, सोलर रूफटाप जैसी कई सुविधाओं को विकसित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकार भवन का भी करेंगे उद्घाटन

    पर्यटकों को यहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों के आधुनिक हथियार, अजय प्रहरी स्मारक, 40 फीट ऊंचा तिरंगा, बीएसएफ की बीटिंग रिट्रीट, बीएसफ के शौर्य की विविध घटनाओं के वीडियो, तस्वीरों के साथ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टी-55 टैंक, आर्टिलरी गन, टोरपीडो, विंग ड्राप टैंक, मिग 27 एयरक्राफ्ट आदि देखने को मिलेंगे। बीएसएफ का यह पहला प्रोजेक्ट जिसमें उनके बलिदान, गौरव गाथा का सचित्र दर्शन होगा। इसके बाद अमित शाह गांधीनगर में गुजरात के सहकारिता क्षेत्र के जनक त्रिभुवन पटेल के नाम पर बनाए गए सहकार भवन का उद्घाटन करेंगे। गुजरात स्टेट कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन गुजकोमासोल ने इसका निर्माण कराया है। समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, इफको व गुजकोमासोल अध्यक्ष दिलीप संघाणी, गुजरात के क्रषि मंत्री राघवजी पटेल आदि भी मौजूद रहेंगे।