Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah: 'मुझे जेल में डालने पर कांग्रेसी वकील ने मेरा केस लड़ा', अमित शाह ने वर्षों पुराना किस्सा का किया जिक्र

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 12:39 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 1950 के दशक में जूनागढ़ में एक पार्षद और स्थानीय नगर निकाय के अध्यक्ष के रूप में तथा जूनागढ़ से दो बार-1962 में और फिर 1972 में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में नानावती के योगदान को याद किया और उनकी सराहना की।केंद्रीय गृह मंत्री ने नानावती के बेटे और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता निरुपम नानावती का भी उल्लेख किया।

    Hero Image
    जूनागढ़ में नानावती की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, जूनागढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद वह नानावती की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने उन पर लिखे गए लेखों के संकलन का विमोचन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान, अमित शाह ने 1950 के दशक में जूनागढ़ में एक पार्षद और स्थानीय नगर निकाय के अध्यक्ष के रूप में तथा जूनागढ़ से दो बार-1962 में और फिर 1972 में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में नानावती के योगदान को याद किया और उनकी सराहना की।

    बता दें कि दिवंगत नानावती कांग्रेस विधायक थे, जो चिमनभाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में कानून, नगर निकाय, नगर नियोजन और शहरी विकास मामलों के कैबिनेट मंत्री रहे थे। अमित शाह ने कहा कि नानावती ने न केवल जूनागढ़, बल्कि गुजरात के लिए भी कई योगदान दिए।

    केंद्रीय गृह मंत्री ने नानावती के बेटे और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता निरुपम नानावती का भी उल्लेख किया, जिन्होंने सीबीआई मामले में जेल जाने पर अमित शाह के वकील के रूप में भी काम किया था। अमित शाह ने 2010 की घटना को याद किया, जब उन्हें सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

    गृह मंत्री शाह ने कहा कि हाई कोर्ट के वकील नानावती कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने के बावजूद उनके साथ खड़े रहे और मुकदमा जीतने में उनकी मदद की। उन्होंने याद किया कि कुछ अन्य लोगों की तरह, वह नानावती को अपना वकील बनाने को लेकर कंफ्यूजन में थे, लेकिन उन्होंने उनका मुकदमा लड़ा और जीतने में उनकी मदद की।

    भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। यह बात जीडीपी के ताजा आंकड़ों से साफ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक वृद्धि को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए कदम उठाए हैं।

    अमित शाह ने माटी कला महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि खादी क्षेत्र के कारोबार में तीन गुना वृद्धि का मतलब बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल के साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बढ़ते आंकड़े अधिक मानवीय हो जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के कारण खादी लोगों के लिए स्वतंत्रता आंदोलन की तुलना में और अधिक आकर्षक बन गई है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों ने यह संकेत दिया कि हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने हुए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है। हमारी अर्थव्यवस्था पहले 11वें स्थान पर थी और अब 5वें स्थान पर है।

    अमित शाह ने कहा कि खादी बिक्री में तीन गुना वृद्धि का मतलब है कि लाखों-करोड़ों लोगों के लिए नौकरियां पैदा करना। जब आप उन्हें नौकरी देते हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं, उनके घरों में खुशियां फैलाते हैं तो जीडीपी के बढ़ते आंकड़े मानवीय बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने न केवल खादी के विचार को पुनर्जीवित किया बल्कि इसे आम लोगों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाया। मोदी ने वोकल फार लोकल के नारे को स्वदेशी और रोजगार से जोड़ने का काम किया। उनके दृढ़ संकल्प से कमजोर हुआ खादी का आंदोलन आज नए आयाम छू रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner