Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat By Election Result 2020: गुजरात उपचुनाव में हार पर अमित चावड़ा ने की इस्‍तीफे की पेशकश

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 06:15 AM (IST)

    Gujarat By Election Result 2020 गुजरात कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने उपचुनाव में हार के लिए आलाकमान के समक्ष इस्‍तीफे की पेशकश की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने हार को गंभीरता से लिया है तथा दीपावली बाद पार्टी में करेक्टिव एक्‍शन की बात कर रहे हैं।

    गुजरात उपचुनाव में हार पर अमित चावड़ा ने इस्‍तीफे की पेशकश की।

    अहमदाबाद, शत्रुघ्‍न शर्मा। Gujarat By Election Result 2020: गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद पार्टी व कार्यकर्ताओं ने चुप्‍पी साध ली है, लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने आलाकमान के समक्ष इस्‍तीफे की पेशकश की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने हार को गंभीरता से लिया है तथा दीपावली बाद पार्टी में करेक्टिव एक्‍शन की बात कर रहे हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने मंगलवार को आठों सीट के उपचुनाव के परिणाम आते ही आलाकमान के समक्ष हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस्‍तीफे की पेशकश कर दी। हालांकि इससे पहले हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने छह में से तीन सीट पर जीत दर्ज की थी। गत विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद वरिष्‍ठ नेता भरत सिंह सोलंकी के स्‍थान पर अध्‍यक्ष बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी की हार को कांग्रेस प्रभारी व सांसद राजीव सातव ने गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि दीपावली के बाद इसका विश्‍लेषण करेंगे तथा करेक्टिव एक्‍शन यानी पार्टी में जो भी आवश्‍यक सुधार की जरूरत होगी, वे कदम उठाएंगे। सातव का यह भी कहना है कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है, लेकिन साथ ही उन्‍होंने गुजरात में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया है। चुनाव परिणाम के बाद चावड़ा ने कहा कि सत्‍ता व पैसों की ताकत पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल ने कांग्रेस नेताओं को कमरों में बैठकर ट्वीट करने वाले नेता बताते हुए चुटकी ली।

    सोशल मीडिया में यह बात आते ही चावड़ा खेमे के कुछ कार्यकर्ताओं ने चावड़ा का यह कहते हुए बचाव किया कि कांग्रेस इससे पहले भी कई राज्‍यों व देश में चुनाव हार चुकी है, लेकिन किसी नेता ने इस्‍तीफा नहीं दिया। यह तर्क देते हुए कार्यकर्ता चावड़ा से अपील कर रहे हैं कि उन्‍हें भी इस्‍तीफा नहीं देना चाहिए। उनकी दलील है कि प्रदेश कांग्रेस को चावड़ा ही इस स्थिति में बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि गत उपचुनाव में कांग्रेस ने तीन सीट जीत ली थी, तब कोई उन्‍हें शाबाशी देने नहीं आया था। मंगलवार को आए चुनावी नतीजों में कांग्रेस गुजरात में सभी आठ सीटों पर हार गई थी। उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करीब 25 प्रतिशत मत अधिक लेकर करारी शिकस्‍त दी है। भाजपा ने इस चुनाव में 54.80 प्रतिशत मत हासिल किए, जबकि कांग्रेस महज 29.97 प्रतिशत ही मत हासिल कर पाई।