अक्षरधाम मंदिर हमले का मुख्य साजिशकर्ता यासिन गुलाम बट्ट को लेकर अहमदाबाद पहुंची एटीएस टीम
अक्षरधाम मंदिर हमले का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद यासिन गुलाम बट्ट को एटीएस की टीम अहमदाबाद लेकर पहुंची। उसे कश्मीर के अंनतनाग से पकड़ा गया था।
अहमदाबाद, जेएनएन। अक्षरधाम मंदिर हमले का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद यासिन गुलाम बट्ट को एटीएस की टीम अहमदाबाद लेकर पहुंची। उसे कश्मीर के अंनतनाग से पकड़ा गया था।
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते को एक खूफिया सूचना मिली थी कि अक्षरधाम हमले का मास्टरमाइन्ड मोहम्मद यासिन गुलाम बट्ट अनंतनाग में छिपा हुआ है। गुजरात एटीएस की टीम ने वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया। शुक्रवार शाम को दिल्ली होते हुए उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लाया गया। गृह राज्य मंत्री प्रदीप जाडेजा ने गांधीनगर में खुद ही जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अक्षर धाम हमले के मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ने में सफलता मिली है। उसके अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। पुलिस के साथ चेतक कमांंड र भी मौजूद थे।
25 सितंबर 2002 की शाम को अक्षरधाम मंदिर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 79 लोग घायल हो गये थे। आतंकवादी हमले के दौरान मंदिर में कुल 600 लोग उपस्थित थे।
मोहम्मद यासिन गुलाम बट्ट इस हमले का मास्टर माइंंड था। वह जम्मू कश्मीर की एम्बेसेडर कार में एके 47 लेकर आतंकी चांदखान के साथ उत्तरप्रदेश के बरेली पहुंचा था। इसके बाद उसने चांदखान की दूसरे आतंकियों से पहचान करवाई थी। मंदिर पर हमले का पूरा प्लान तैयार करने के बाद गुलाम बट्ट ने चांदखान और शकील को एके 47 के साथ ट्रेन के जरिए अहमदाबाद भेजा था। इन दोनों आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।