Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad: हवा में फायरिंग करते आप नेता का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 03:40 PM (IST)

    AAP Leader Firing आप नेता अंकुर पटेल और उसके दोस्त का पेट्रोल पंप पर रिवॉल्‍वर से हवा में फायरिंग करते वीडिया वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई ओर गुरुवार को अंकुर व अफजल को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    AAP Leader Firing आप नेता अंकुर पटेल ने की गोलीबारी।

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के अंकलेश्‍वर में खुले में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आप नेता समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आप नेता अंकुर पटेल मित्र के साथ पेट्रोल पंप पर गया था वहां बाहर खड़े होकर रिवॉल्‍वर से हवा में फायरिंग करते उसका वीडिया वायरल हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता अंकुर पटेल अपने मित्र अफजल पठाण के साथ कार में अंकेलेश्‍वर के एक पेट्रोल पंप पर गये जहां पंप के सामने खडे होकर उसने रिवॉल्‍वर से कई राउंड हवा में फायर किये। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई ओर गुरुवार को अंकुर व अफजल को गिरफ्तार कर लिया। 

    अहमदाबाद शहर कांग्रेस के 2 नेताओं का इस्‍तीफा 

    अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद से उथल पुथल सी मची है, पार्टी में गुटबाजी व आंतरिक खींचतान के चलते अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष एवं शहर महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष ने पार्टी नेता को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। 

    विपक्ष पद को लेकर खींचतान जारी

    अहमदाबाद शहर महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष हेता बेन परीख ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष को तथा शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष नीरव बक्षी ने प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर जिम्‍मेदारी से मुक्‍त करने की बात कही है। गुजरात कांग्रेस में अहमदाबाद महानगर पालिका के नेता विपक्ष पद को लेकर शुरु से खींचतान चल रही है, विधानसभा चुनाव में चहेतों को टिकट नहीं मिलने के कारण भी कई नेताओं में नाराजगी है।

    ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षदों के दो अलग अलग गुट नेता विपक्ष पद पर दावेदारी जता रहे थे लेकिन शहजाद खान पठान इसमें बाजी मार गये थे। नीृरव बक्षी ने निजी कारणों से पद छोडने की इच्‍छा जताई है, बताया जाता है कि पिता सुरेंद्र बक्षी की तबियत ठीक नहीं होने के कारण नीरव ने पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने पर असमर्थता जताई है।