Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad: महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी, 5 दिन बाद बॉयफ्रेंड ने खुद को उतारा मौत के घाट; पढ़ें क्या है पूरी घटना?

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 10:06 AM (IST)

    पालडी पुलिस स्टेशन में (Female Cop Suicide) तैनात 29 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। इसके पांच दिन बाद महिला के 47 वर्षीय प्रेमी ने भी होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। दरअसल महिला के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। परमार वासना पुलिस में एक पुलिसकर्मी थी और करीब एक महीने पहले शहर पुलिस में शामिल हुई थी।

    Hero Image
    29 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने घर पर लगाई फांसी (Image: Representative)

    जागरण डेस्क, अहमदाबाद। पालडी पुलिस स्टेशन में तैनात 29 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके ठीक 5 दिन बाद 47 वर्षीय प्रेमी ने भी एलिसब्रिज इलाके में एक होटल के कमरे में खुद को मार डाला। दरअसल, प्रेमी पर महिला कांस्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी ललिता परमार का बॉयफ्रेंड जशु राठौड़ मंगलवार को होटल सरगम में अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। सुरेंद्रनगर के सोलादी गांव के रहने वाले राठौड़ ने 3 मार्च को होटल में चेक इन किया था।

    होटल का नहीं खोल रहा था कमरा, स्टाफ को हुआ संदेह

    एलिसब्रिज पुलिस इंस्पेक्टर आरआर गढ़वी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च की दोपहर को, एक होटल कर्मचारी ने राठौड़ के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। होटल स्टाफ को लगा कि राठौड़ बाहर गए हुए है। मंगलवार दोपहर को जब उसने दोबारा दरवाजा खटखटाया और किसी ने नहीं खोला तो उसे कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ और उसने अपने सहकर्मी को इसकी जानकारी दी। फिर उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला और राठौड़ को छत के पंखे से लटका हुआ पाया।'

    महिला कांस्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाया

    पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, 29 फरवरी को, परमार का शव उसके पड़ोसी ने लटका हुआ पाया, जो वासना पुलिस में एक पुलिसकर्मी भी थी। परमार करीब एक महीने पहले शहर पुलिस में शामिल हुई थे। मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि राठौड़ ने कथित तौर पर परमार को लगातार परेशान किया और उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव डाला था।

    परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी परमार

    परमार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी। राठौड़ उस पर नजर रखने के लिए अक्सर वीडियो कॉल करता था। परमार और राठौड़ एक ही गांव के थे और 10 साल से रिलेशनशिप में थे। सोमवार को वासना पुलिस ने जशु राठौड़ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज की और उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया। जांचकर्ताओं को संदेह है कि उसने कानून के डर से अपनी जान दे दी होगी।

    यह भी पढ़ें: Ganesh Baraiya: जज्बे को सलाम! कम लंबाई को नहीं बनने दिया सफलता में बाधा, डॉक्टर बने गणेश बरैया

    यह भी पढ़ें: Tanya Singh suicide case: मॉडल तान्या सिंह ने फरवरी में की थी आत्महत्या, पुलिस ने IPL क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पांच घंटे तक की पूछताछ

    comedy show banner
    comedy show banner