Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद के साबरमती में विस्फोट से हड़कंप, पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार ब्लास्ट, दो लोग घायल

    Ahmedabad explosion साबरमती में आज एक पार्सल खोलते समय विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह काम बदला लेने के मकसद से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया हो सकता है। घटना में पार्सल खोलने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 21 Dec 2024 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Ahmedabad explosion अहमदाबाद के साबरमती इलाके में ब्लास्ट। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, अहमदाबाद। Ahmedabad explosion अहमदाबाद के साबरमती इलाके में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। विस्फोट एक पार्सल खोलते समय हुआ। घटना में पार्सल खोलने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदला लेने के लिए किया गया ब्लास्ट

    घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह काम बदला लेने के मकसद से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया गया हो सकता है। घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आगे की जांच की जा रही है।

    शिवम प्लाजा के पास की घटना

    घटना की जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के साबरमती इलाके में शिवम प्लाजा के पास रहने वाले एक परिवार के घर सुबह एक शख्स एक पार्सल लेकर पहुंचा। पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हुआ। जिसमें पार्सल खोलने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

    पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, पार्सल में कोई आईडी लगाई गई होगी। ऐसा लगता है कि यह पार्सल किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।