भाजपा की परेशानी का सबब बनी अबुर्दा सेना, अल्पेश व सौरभ पटेल का भी हो रहा है विरोध
अल्पेश ठाकोर व पूर्व मंत्री सौरभ पटेल का भाजपा में ही विरोध होने लगा है वहीं अबुर्दा सेना उत्तर गुजरात में भाजपा की परेशानी का सबब बन गई है। दूध सागर डेयरी के पूर्व चैयरमेन विपुल चौधरी ने आंजणा चौधरी समाज की कुलदेवी के नाम पर अर्बुदा सेना बनाई थी।

अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। मेहसाणा की दूध सागर डेयरी (Doodh sagar dairy) के पूर्व चैयरमेन विपुल चौधरी (Vipul Chaudhary) डेयरी में 500 करोड़ रुपए से अधिक के वित्तीय घोटाले के आरोप में हिरासत में है लेकिन उनकी बनाई अबुर्दा सेना (Aburda Sena) उत्तर गुजरात में भाजपा की परेशानी का सबब बन गई है।
भाजपा (BJP) की गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) के दौरान पार्टी नेताओं को सेना का विरोध झेलना पड़ा। उधर अल्पेश ठाकोर (Alpesh thakor) व पूर्व मंत्री सौरभ पटेल (Saurabh Patel) का भाजपा (BJP) में ही विरोध होने लगा है।
उत्तर गुजरात की राजनीति में अपने वर्चस्व को पुर्नस्थापित करने के लिए दूध सागर डेयरी के पूर्व चैयरमेन विपुल चौधरी ने आंजणा चौधरी समाज की कुलदेवी के नाम पर अर्बुदा सेना बनाई थी। गत 15 सितंबर को दूध सागर डेयरी में घोटाले के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक दल व अपराध शाखा ने चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था।
जगह-जगह घेराव कर विरोध
अर्बुदा सेना के नेता व कार्यकर्ता लगातार उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, हाल ही प्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली गई गौरव यात्रा के दौरान बनासकांठा, पाटण आदि जिलों में भाजपा नेताओं को अर्बुदा सेना के विरोध का सामना करना पड़ा।
पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी पर एक छोटे से लड़के ने स्याही तक फेंक दी थी वहीं जिला व प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं का भी सेना ने जगह-जगह घेराव कर विरोध जताया।
सौरभ व अल्पेश का पार्टी में ही विरोध
भाजपा के पूर्व मंत्री सौरभ पटेल को बाहरी बताते हुए बोटाद विधानसभा क्षेत्र के पाटीदार समाज के बाद अब कोली पटेल समाज भी उनके विरोध में उतर आया है।
कडवा पाटीदार समाज ने गत दिनों बैठक कर सौरभ भाई को बाहरी बताते हुए स्थानीय नेता को ही टिकट देने की मांग की थी अब कोली पटेल समाज भी इसी आधार पर अपने समाज के नेता के लिए टिकट की मांग कर रहा है।
भाजपा को नेता ढूंढने की जरुरत नहीं
कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर की मुसीबत कम नहीं हो रही है। भाजपा ने अल्पेश को उपचुनाव में इसी सीट पर टिकट दिया लेकिन वे कांग्रेस के रघु देसाई से हार गये थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने जहां राधनपुर सीट पर अल्पेश की दावेदारी का परोक्ष समर्थन किया, वहीं सांसद परबत पटेल ने पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी को इस इलाके का स्वाभाविक नेता बताते हुए कहा है कि भाजपा को नेता ढूंढने की जरुरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।