गुजरात डमी भर्ती कांड में आप नेता की बढ़ी परेशानी, पुलिस ने बीते 24 घंटे में जुटाए पुख्ता सुबूत
प्रतियोगी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाकर सरकारी नौकरी पाने वालों के नाम उजागर न करने के मामले में लगभग एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में पकड़े गये आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराज सिंह जाडेजा की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। फाइल फोटो।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। प्रतियोगी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाकर सरकारी नौकरी पाने वालों के नाम उजागर न करने के मामले में लगभग एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में पकड़े गये आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराज सिंह जाडेजा की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सहआरोपित कानभा गोहिल को गिरफ्तार कर उसे सात दिन की रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने बीते 24 घंटे में इस मामले में पुख्ता सुबूत जुटाए हैं।
पुलिस ने बरामद किया 38 लाख रुपये
युवराज के साले कानभा गोहिल ने इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए आरोपितों से 38 लाख रुपये सूरत में अपने मित्र के पास छिपाए थे, जिसे पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवराज सिंह की धरपकड़ की तो आप, कांग्रेस के साथ ही करणी सेना भी बचाव में उतर गई। आप के अध्यक्ष ईसूदान गढवी का कहना है कि गुजरात की ओर से भाजपा को 156 सीटें देने का पहला उपहार मिल गया।
भ्रष्टाचार उजागर करने वाले युवा को ही पुलिस ने आरोपित बना दिया।
कांग्रेस विधायक व पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि गांधीजी व सरदार के प्रदेश में युवाओं को सरकार की आलोचना व कांड उजागर करने पर जेल में भेजा जा रहा है। युवराज ने डमी भर्ती कांड के सुबूत सरकार को सौंपे तो उसे ही अपराधी बनाकर जेल में डाल दिया। उधर, करणी सेना का कहना है कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले युवा को ही पुलिस ने आरोपित बना दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।