Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में आप कांग्रेस के सुर मिले, गुजरात में दूरियां, इसुदान गढ़वी बोले- 2024 में मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 11:38 PM (IST)

    गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्‍यक्ष ईसूदान गढ़वी ने प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस से मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। गढ़वी ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सत्‍ता विरोधी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डवलपमेंट इन्‍क्‍लुसिव एलायंस इंडिया का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात में आप व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी। आगामी दिनों में दोनों दल के नेता सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा अनधिक्रत : कांग्रेस मुख्‍य प्रवक्‍ता

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। दिल्‍ली में भले कांग्रेस व आप एक सुर में बोल रहे हों लेकिन लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर प्रदेश के नेताओं के सुर अलग नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह आप के अध्‍यक्ष ईसुदान गढ़वी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो शाम तक कांग्रेस के मीडिया संयोजक मनीष दोशी इस घोषणा को अनाधिक्रत बता दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात आप-कांग्रेस का एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान

    गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्‍यक्ष ईसूदान गढ़वी ने प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस से मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। गढ़वी ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सत्‍ता विरोधी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डवलपमेंट इन्‍क्‍लुसिव एलायंस इंडिया का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात में आप व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी। आगामी दिनों में दोनों दल के नेता सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

    कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता ने किया इनकार

    इसके जवाब में कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता मनीष दोशी ने कहा है कि इसका फैसला केंद्रीय नेता करेंगे, प्रदेश के स्‍तर पर घोषणा का अर्थ नहीं है। दोशी ने आप नेता की घोषणा के बारे में कहा कि इसके लिए वे तथा गढ़वी दोनों ही उपयुक्‍त नहीं हैं।

    गौरतलब है कि दिल्‍ली को राज्‍य का दर्जा देने के विवाद में कांग्रेस के आप के साथ आने के बाद से आप नेता कांग्रेस का पक्ष लेने लगे हैं। आप ने गुजरात में मिलकर चुनाव लडने की घोषणा भले घोषणा की है लेकिन आप नेता एवं दिल्‍ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन से साफ इनकार किया था।