Gujarat Fire News: अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित श्री महाकाली फार्मा कंपनी में भीषण आग
Gujarat Fire News गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित श्री महाकाली फार्मा कंपनी भीषण आग लगने की सूचना मिली है। हालांकि इस मामले में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन हादसे की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग भयावह है।

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी (Ankleshwar GIDC,) स्थित श्री महाकाली फार्मा कंपनी (Shree Mahakali Pharma company) में आज (वीरवार) भीषण आग लग गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। समाचार एजेंसी एएनआइ पर आयी तस्वीरों को देख अंदाज लगाया जा सकता है कि आग काफी भयावह है। आसमान में काले धुएं का गुबार फैलता ही जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते दो माह पहले देश की डायमंड सिटी कहे जाने वाले सूरत के एक इलाके में भी भीषण आग लग गई थी। यह आग पांडेसरा जीआईडीसी की रानी सती रंगाई मिल में लगी थी। आग बुझाने के लिए वहां बड़ी संख्या में कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।
अहमदाबाद के वटवा में एक प्लास्टिक फैक्टरी में भी बीते दिनों भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू करने के लिए 36 दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे। आग प्लांट पर लग बायलर में लगी थी। बीते वर्ष ही गुजरात के वडोदरा में एक अस्पताल में आग लगने से हाहाकार मच गया था। ये आग कोविड अस्पताल में लगी थी जिसमें 23 लोगों को बचाया गया था। कई दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।