Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में बड़ा हादसा: सड़क हादसा देखने जुटे लोगों को लग्जरी कार ने रौंदा, 9 की मौत; 13 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    Ahmedabad Accident news अहमदाबाद में गुरुवार को एक फ्लाईओवर पर दुर्घटनास्थल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार भीड़ से टकरा गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात को सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर हुई जब कार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी।

    Hero Image
    Ahmedabad Accident news तेज रफ्तार कार भीड़ से टकराई, हादसे में 9 लोगों की मौत, 13 घायल

    अहमदाबाद (गुजरात), एजेंसी। अहमदाबाद में गुरुवार को एक फ्लाईओवर पर दुर्घटनास्थल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार भीड़ से टकरा गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात को सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर हुई, जब कार, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी, दो वाहनों के बीच दुर्घटना के बाद वहां जमा भीड़ में घुस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    वहीं, इस हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,

    कल रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए हैं।

    मामले को लेकर नीताबेन हरगोवनभाई देसाई, DCP ट्रैफिक, अहमदाबाद ने कहा कल रात जो हादसा हुआ उसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए। कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ़्तार कर लेंगे। इस मामले में सभी मृतकों को न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner