Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत, सीने में दर्द के बाद लॉबी में बैठी... दिल दहला देने वाली घटना

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 06:20 PM (IST)

    के थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्चीगार्गी तुषार रणपारा की स्कूल में मौत हो गई। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

    Hero Image
    थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत।(फोटो सोर्स: गुजराती जागरण)

    जेएनएन, अमहदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज में मौजूद कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची,गार्गी तुषार रणपारा  की स्कूल में मौत हो गई। लड़की को अचानक सीने में दर्द उठा। लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर अचानक गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

    स्कूल की लॉबी की कुर्सी में अचानक बैठ गई लड़की 

    पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है। जेबर स्कूल अहमदाबाद शहर के थालोट में मौजूद है।  छात्रा सुबह करीब 8 बजे सीढ़ियों से ऊपर आई। इसी बीच उनके सीने में दर्द हुआ।  वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठीं और कुछ ही मिनटों में गिर गईं। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

    स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने मीडिया को बताया है कि स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत 108 टीम को सूचित किया गया। हालांकि,  एम्बुलेंस में आने में देर होने के कारण बच्ची को इलाज के लिए स्कूल स्टाफ की कार से जायडस अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

    प्राथमिक निष्कर्ष यह है कि लड़की की मौत हृदय गति रुकने से हुई। लड़की के माता-पिता मुंबई से हैं जबकि वह यहां अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी। उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: HMPV Virus Cases: गुजरात में HMPV का एक और केस, 8 साल का बच्चा संक्रमित; इतनी हुई कुल मामलों की संख्या