Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 7606 नए मामले, 11 फरवरी तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 09:01 PM (IST)

    Coronavirus गुजरात में कोरोना के 7606 नए मामले सामने आए। 13195 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मौत दर्ज की गई। कुल सक्रिय मामले 63 564 हैं। इधर राज्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात में कोरोना के 7606 नए मामले, 11 तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7606 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13195 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मौत दर्ज की गई। कुल सक्रिय मामले 63 564 हैं। इधर, गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राज्य में बंद स्थानों में आयोजित विवाह समारोह 150 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा और खुले स्थानों पर अधिकतम 300 लोगों के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू 11 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। गुजरात में पहले के मुताबिक, अब कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। इस बीच, देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवधि में ठीक होने वालों की तादाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 प्रतिशत हो गई है, वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 167.87 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 11.07 करोड़ अप्रयुक्त वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।