Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: गुजरात के 27800 औद्योगिक इकाइयां शुरू, जल्द ही कोरोना से निजात की उम्‍मीद

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 07:54 PM (IST)

    Coronavirus. मुख्‍यमंत्री के सचिव अश्विन कुमार ने बताया कि सरकार ने 27 हजार 800 इकाइयों को शुरू करने की मंजूरी दी है।

    Coronavirus: गुजरात के 27800 औद्योगिक इकाइयां शुरू, जल्द ही कोरोना से निजात की उम्‍मीद

    अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus. कोरोना महामारी के संकट के बीच गुजरात में मंगलवार से करीब तीस हजार औद्योगिक इकाइयां, कारखाने व फैक्ट्रियां शुरू हो गईं। उधर, मनपा आयुक्‍त विजय नेहरा ने कहा कि लोगों ने साथ दिया तो मई के अंत तक कोनोना संकट से निजात पा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के चलते करीब एक माह तक बंद रहने के बाद मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा था कि महानगर पालिका व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर स्‍थापित औद्योगिक इकाइयां, कारखाने व फैक्ट्रियां लॉकडाउन की शर्तों का पालन करते हुए 21 अप्रैल से शुरू कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री के सचिव अश्विन कुमार ने बताया कि सरकार ने 27 हजार 800 इकाइयों को शुरू करने की मंजूरी दी है। इनसे राज्‍य में एक लाख 80 हजार श्रमिक व कामदार को रोजगार मिला है।

    सरकार ने पूर्व में एक मार्च से 30 मई तक समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदने का निर्णय किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब 27 अप्रैल से 10 मई तक पंजीकरण होगा तथा 31 मई तक गेहूं की खरीदे जाएंगे। 23 मार्च तक राज्‍य के 29 हजार किसान पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। अनाज खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग, सैनेटाइजर, मास्‍क आदि की शर्तों का पालन करना होगा। राज्‍य सरकार करीब सवा सौ मार्केट यार्ड में 15 अप्रैल से खरीद-फरोख्‍त की मंजूरी दे दी थी। इस दौरान करीब एक लाख 35 हजार क्विंटल अनाज का खरीद-फरोख्‍त हुई।

    अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्‍त विजय नेहरा ने कहा कि शहरवासियों ने लॉकडाउन में मदद की तो मई के अंतिम सप्‍ताह तक कोरोना महामारी के संकट से उबर जाएंगे। उन्‍होंने इससे पहले चेताया था कि शहर में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो सैकड़ों की संख्‍या में कोरोना संक्रमित होंगे। राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 21 सौ के करीब है, जिसमें तेरह सौ से अधिक अकेले अहमदाबाद के हैं।  

    गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें