Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 24 नए मामले, आठ महानगरों में रात 11 से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू
Coronavirus गुजरात सरकार ने राज्य के आठ महानगरों में रात्रि कर्फ्यू भी रात 11 से सुबह छह बजे तक का रखा है। कई शर्तों के साथ स्विमिंग पूल जिम स्कूल सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स माॅल आदि भी खोल दिए गए हैं। गुजरात में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए।
अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना संक्रमण के केस लगातार घटते जा रहे हैं। इसके चलते अब सरकार ने राज्य के आठ महानगरों में रात्रि कर्फ्यू भी रात 11 से सुबह छह बजे तक का रखा है। इसके अलावा कई शर्तों के साथ स्विमिंग पूल, जिम, स्कूल, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, माॅल आदि भी खोल दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। सूरत महानगर पालिका में छह मामले, वडोदरा में पांच अहमदाबाद महानगर पालिका में तीन मामले दर्ज हुए। राजकोट जामनगर भावनगर जूनागढ़ व गांधीनगर में कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार रहे। तापी में दो मामले दर्ज हुए, जबकि अहमदाबाद, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, दाहोद, जूनागढ़, वडोदरा व वलसाड में एक- एक मामला दर्ज हुआ।
इसके अलावा राज्य के करीब दो दर्जन जिले से हैं, जहां कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। इनमें अमरेली, आणंद, अरवल्ली, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जामनगर, खेड़ा, कच्छ, महीसागर, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहाल, पाटण, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत एवं सुरेंद्रनगर जिला शामिल है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। गुजरात में अब तक कोरोना के आठ लाख 24978 मामले सामने आए, जिनमें से आठ लाख 14696 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 206 है। राज्य के 10076 लोग कोरोना के चलते काल कवलित हो चुके हैं। गुरुवार को राज्य में पांच लाख 81446 लोगों को टीका लगाया गया। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 50 लाख 010 34 टीके लगाए जा चुके हैं। इससे पहले बुधवार को गुजरात में कोरोना के 15 मामले सामने आए। वडोदरा महानगर पालिका में सबसे अधिक पांच, अहमदाबाद महानगर पालिका में तीन तथा सूरत महानगर पालिका में दो केस सामने आए। राजकोट गांधीनगर जामनगर भावनगर जूनागढ़ महानगर पालिका में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। राज्य के विविध जिलों में गीर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ व तापी में एक-एक मामला सामने आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।