गुजरात में 185 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
राजकोट के आत्मीय कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत 185 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। ये लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर कच्छ मोरबी और राजकोट जिलों में बस गए थे। साथ ही इस अवसर पर अपने संबोधन में हर्ष सांघवी ने इस निर्णय के भावनात्मक और सामाजिक प्रभाव पर जोर दिया।
आईएएनएस, राजकोट। राजकोट के आत्मीय कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत 185 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई।
लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इन लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। ये लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर कच्छ, मोरबी और राजकोट जिलों में बस गए थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में हर्ष सांघवी ने इस निर्णय के भावनात्मक और सामाजिक प्रभाव पर जोर दिया।
मंत्री ने नए नागरिकता प्राप्त नागरिकों को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और वादा किया कि उन्हें सभी संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
पाकिस्तान में डर के साये में जी रहे थे कई परिवार
उन्होंने कहा कि इनमें से कई परिवार पाकिस्तान में डर के साये में जी रहे थे और उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी बेटियाँ स्कूल जाने से भी डरती थीं। वहां अल्पसंख्यकों के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने इस बदलाव को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नागरिकता संशोधन अधिनियम को भी श्रेय दिया। समारोह के दौरान, लाभार्थियों ने सरकार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।