Gujarat में विधानसभा चुनाव के पहले 17 IPS अधिकारियों का तबादला, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
गुजरात सरकार ने दिवाली वाले दिन 17 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आने वाले दिनों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह फेरबदल किया गया है। मालूम हो कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से यह बदलाव किया गया है।
अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया और नए कार्यभार की प्रतीक्षा कर रहे दो वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। राज्य गृह विभाग की जारी अधिसूचना के मुताबिक 15 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया और नीरज बादगुजर को पदोन्नत करते हुए अहमदाबाद शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नियुक्त किया गया।
अधिसूचना के मुताबिक, नई जिम्मेदारी के मिलने का इंतजार कर रहे एक और अधिकारी मनोज निनामा को वडोदरा शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं यातायात) नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (सूरत क्षेत्र) राजकुमार पांडियन का तबादला अहमदाबाद एडीजीपी (रेलवे) के तौर पर किया गया है।
वह वडोदरा में गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएस अधिकारी अनुपम सिंह गहलोत ने पहले जीयूवीएनएल में अतिरिक्त प्रभार का काम संभाला था।
अन्य बदलावों में, विशेष पुलिस आयुक्त राजकित खुर्शीद अहमद को एडीजीपी (योजना और आधुनिकीकरण) की नई जिम्मेदारी दी गई है और उनका तबादला गांधीनगर हुआ है। अधिसूचना के मुताबिक, गांधीनगर में (सशस्त्र इकाई) में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) पीयूष पटेल को IGP के ही रूप में सूरत स्थानांतरित किया गया है।
भावनगर क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के रूप में कार्यरत अशोक यादव को राजकोट और राजकोट क्षेत्र के आइजीपी संदीप सिंह का तबादला आइजीपी के ही रूप में वड़ोदरा क्षेत्र में किया गया है। इसी के साथ भावनगर रेंज के आईजीपी की जिम्मेदारी गौतम परमार को मिली है।
अहमदाबाद शहर में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) (प्रशासन) अजय चौधरी का स्थानांतरण शहर के स्पेशल ब्रांच में इसी पद पर हुआ है। अहमदाबाद शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एमए चावड़ा का तबादला कर उन्हें जूनागढ़ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। आइजीपी (गांधीनगर क्षेत्र) डीएच परमार का तबादला सूरत में जेसीपी (ट्रैफिक) के रूप में किया गया है।
पंचमहाल-गोधरा रेंज के डीआईजी एम एस भराडा को अहमदाबाद शहर में सेक्टर-2 का नया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि वडोदरा शहर (क्राइम एवं ट्रैफिक) के अतिरिक्त आयुक्त चिराग कोरडिया को पंचमहाल गोधरा रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया है। सीआईडी क्राइम के डीआईजीपी सौरभ तोलंबिया को राजकोट शहर प्रशासन, ट्रैफिक व क्राइम का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।