Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 12064 नए मामले, 119 लोगों की मौत

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 07 May 2021 11:00 PM (IST)

    Coronavirus गुजरात में कोरोना संक्रमण के 12064 नए मामले सामने आए 13085 डिस्चार्ज हुए और 119 मौतें हुई हैं। कुल मामले 658036 हैं। कुल 503497 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 146385 हैं। कोरोना से 8154 मौतें हो चुकी हैं।

    Hero Image
    गुजरात में कोरोना के 12064 नए मामले, 119 लोगों की मौत। फाइल फोटो

    अहमदाबाद, एएनआइ। Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12064 नए मामले सामने आए, 13085 डिस्चार्ज हुए और 119 मौतें हुई हैं। कुल मामले 6,58,036 हैं। कुल 5,03,497 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1,46,385 हैं। कोरोना से 8,154 मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले वीरवार को प्रदेश मे कोरोना के 12545 नए मामले सामने आए, 13021 डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की मौतें हुईं हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 1,47,525 हैं। कुल मामले 6,45,972 हैं। कोरोना से अभ तक 8,035 की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,90,412 डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12955 नए मामले सामने आए। 12995 लोग डिस्चार्ज हुए और 133 लोगों की मौत हुई। कुल मामले 6,33,427 हैं। कुल 4,77,391 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,48,124 हैं। कुल 7,912 मौतें हुईं है। कुल टीकाकरण 1,28,43,483 हुआ है। अहमदाबाद कॉरपोरेशन क्षेत्र में 4174, सूरत कॉरपोरेशन में 1168, वडोदरा कॉरपोरेशन में 722, जामनगर कॉरपोरेशन में 398, राजकोट कॉरपोरेशन में 391, भावनगर कॉरपोरेशन में 307 तथा जूनागढ़ कॉरपोरेशन में 189 केस दर्ज किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहसाणा में 525, वडोदरा में 385, जामनगर में 339, सूरत में 298, पंचमहाल में 237, नवसारी में 219, दाहोद में 198, सुरेंद्रनगर में 195, गिर सोमनाथ में 192, महिसागर में 188, खेड़ा में 180, कच्छ में 173, राजकोट जिला में 170, गांधीनगर जिला में 158, गांधीनगर कॉरपोरेशन में 148, आणंद में 157, अमरेली में 156, बनासकांठा में 156, पाटन में 154, साबरकांठा में 147, अरावली में 124, छोटा उदयपुर में 118, वलसाड में 118, तापी में 113, मोरबी में 92, भरूच नर्मदा सत्या सी भावनगर जिला में 84, अहमदाबाद जिला में 74, देवभूमि द्वारका में 58, पोरबंदर में 44, डांग 20 तथा बोटाद में कोरोना के 18 केस सामने आए। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12820 नए मामले सामने आए। 11999 लोग डिस्चार्ज हुए और 140 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 6,07,422 हैं। कुल 4,52,275 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,47,499 हैं। कुल 7,648 मौतें हुईं हैं। कुल टीकाकरण 1,25,73,211 हुआ।