Euro Cup 2020 में आज से होगी नॉकआउट की जंग, इन टीमों ने किया क्वालीफाई; देखें शेड्यूल
Euro Cup 2020 knockout schedule पिछले साल आयोजित होने वाला यूरो कप 2021 में आयोजित किया जा रहा है और अब ये फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है जहां नॉकआउट मैच खेले जाने हैं। इनका आगाज आज यानी 26 जून से हो रहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Euro Cup 2020 knockout schedule: UEFA की तरफ से आयोजित होने वाले यूरोपियन चैंपियनशिप यानी यूरो कप का 16वां सत्र 12 जून से 12 जुलाई के बीच पिछले साल खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में 11 जून से 11 जुलाई के बीच इसका आयोजन 2021 में हो रहा है और अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, जहां यूरो कप के नॉकआउट मैच खेले जाने हैं।
यूरो कप 2020 के नॉकआउट चरण के लिए 16 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और आज यानी 26 जून से नॉकआउट मैचों का शुभारंभ होने जा रहा है। पहले मैच में वेल्स का सामना डेनमार्क से होना है। ये मुकाबला एम्सटर्डम में खेला जाएगा। यूरो कप 2020 के लिए नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में ग्रुप ए से 3, ग्रुप बी से 2, ग्रुप सी से 3, ग्रुप डी से 3, ग्रुप ई से 2 और ग्रुप एफ से 3 टीमें शामिल हैं। 26 जून से 30 जून तक 16 टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले जाएंगे। हर दिन दो मैच दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें, ग्रुप ए से इटली, वेल्स और स्विट्जरलैंड, ग्रुप बी से बेल्जियम और डेनमार्क, ग्रुप सी से नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया और यूक्रेन, ग्रुप डी से इंग्लैंड, क्रोएशिया और चेक रिपब्लिक, ग्रुप ई से स्वीडन और स्पेन और ग्रुप एफ से फ्रांस, जर्मनी और पुर्तगाल की टीम ने नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। नॉकआउट मैच हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, जबकि मुकाबला जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल मैच 2 जुलाई से 4 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।
Euro 2020 knockout Matches Schedule
26 जून 2021 - वेल्स बनाम डेनमार्क - 9:30 PM*
इटली बनाम ऑस्ट्रिया - 12:30 AM*
27 जून 2021 - नीदरलैंड्स बनाम चेक रिपब्लिक - 9:30 PM*
बेल्जियम बनाम पुर्तगाल - 12:30 AM*
28 जून 2021 - क्रोएशिया बनाम स्पेन - 9:30 PM*
फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड - 12:30 AM*
29 जून 2021 - इंग्लैंड बनाम जर्मनी - 9:30 PM*
स्वीडन बनाम यूक्रेन - 12:30 AM*
*भारतीय समय के अनुसार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।