Euro 2024: इंग्लैंड और स्लोवेनिया ड्रा के साथ नाकआउट में, गत उपविजेता टीम ने तीन मैचों में दागे केवल दो गोल, स्ट्राइकरों का संघर्ष जारी
डेनमार्क ने मंगलवार को यहां सर्बिया के साथ गोल रहित ड्रा खेलकर यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो 2024) के अंतिम 16 में प्रवेश किया। डेनमार्क ने ग्रुप सी में तीन अंक हासिल किए जो स्लोवेनिया के बराबर थे लेकिन बेहतर क्वालीफाइंग रैंकिंग के कारण दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप विजेता इंग्लैंड के साथ गोल रहित ड्रा खेलने वाला स्लोवेनिया भी नाकआउट चरण में पहुंच गया।
कोलोन, एपी : इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां स्लोवेनिया के विरुद्ध गोल रहित ड्रा खेलकर ग्रुप सी के विजेता के रूप में यूरो 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट के नाकआउट चरण में जगह बनाई। कोलोन स्टेडियम में हुआ मुकाबला ड्रा खेलकर स्लोवेनिया की टीम भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही जबकि क्रोएशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
इंग्लैंड और स्लोवेनिया के बीच हुए मुकाबले में गोल करने में काफी अधिक मौके नहीं बने। इंग्लैंड के स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पाल्मर के पास हालांकि इंजरी टाइम में टीम के जीत दिलाने का अवसर था लेकिन उनके शॉट को स्लोवेनिया के गोलकीपर यान ओबलाक ने रोक दिया। इंग्लैंड की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहने वाली एक टीम से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी, बोले- हम जानते हैं कि...
डेनमार्क ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
डेनमार्क ने मंगलवार को यहां सर्बिया के साथ गोल रहित ड्रा खेलकर यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो 2024) के अंतिम 16 में प्रवेश किया। डेनमार्क ने ग्रुप सी में तीन अंक हासिल किए जो स्लोवेनिया के बराबर थे लेकिन बेहतर क्वालीफाइंग रैंकिंग के कारण दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप विजेता इंग्लैंड के साथ गोल रहित ड्रा खेलने वाला स्लोवेनिया भी नाकआउट चरण में पहुंच गया।
डेनमार्क ने गोल करने के अधिकांश मौके बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। सर्बिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही। डेनमार्क के लगभग सभी मौके क्रिश्चियन एरिक्सन के जरिए बने जो अपने देश के लिए रिकार्ड 133वीं बार खेल रहे थे। डेनमार्क और स्लोवेनिया अंक, गोल अंतर, गोल करने और अनुशासनात्मक अंकों के मामले में बराबर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।