यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में चेल्सी ने रीयल मैड्रिड से खेला ड्रॉ
Uefa Champions League चेल्सी और रीयल मैड्रिड के बीच खेला गया यूएफा चैंपियंस लीग का सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चेल्सी के लिए क्रिस्टियन पुलिसिक ने मैच का शुरुआती गोल किया। वहीं बेंजेमा ने रीयल मैड्रिड की ओर से बराबरी का गोल दागा।

मैड्रिड, एपी। चेल्सी ने दबदबे वाली शुरुआत और क्रिस्टियन पुलिसिक के रिकॉर्ड गोल की मदद से यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रीयल मैड्रिड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। चेल्सी ने मंगलवार देर रात को सेमीफाइनल में पहले चरण के मुकाबले में शुरू से दबदबा बनाया।
पुलिसिक इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोल करे वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने। उन्होंने चैंपियंस लीग में अपने गोल की संख्या पांच पर पहुंचा दी और इस तरह से इस टूर्नामेंट में सवाíधक गोल करने वाले अमेरिकी बन गए हैं। उन्होंने डामार्कस बीस्ले का रिकॉर्ड तोड़ा। रीयल की तरफ से करीम बेंजेमा ने बराबरी का गोल किया। अब पांच मई को लंदन में होने वाला दूसरे चरण का मैच महत्वपूर्ण बन गया है।
पुलिसिक ने 14वें मिनट में ही गोल करके चेल्सी को 1-0 से आगे कर दिया। एंटोनी रुडिगर ने बॉक्स के पास से गेंद पुलिसिक की तरफ भेजी जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की। लेकिन मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजमा ने 29वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।
बेंजमा का मैड्रिड के लिए यह 71वां गोल है। उन्होंने मिलटोस से मिली गेंद को अपने सिर से नियंत्रित किया और फिर दायें पैर से गेंद को पोस्ट में पहुंचा दिया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने के लिए प्रयास करती रहीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इससे पहले यूरोपियन सुपर लीग के ड्रामे के बाद चैंपियंस लीग का यह पहला मैच है।
इंटरनेट मीडिया के खिलाफ क्रिकेटर भी हुए एकजुट
लंदन : खिलाडि़यों के खिलाफ लगातार ऑनलाइन अभद्र व्यवहार के विरोध में इंग्लैंड के फुटबॉलरों के बाद क्रिकेटर भी एकजुट हो गए हैं। फुटबॉलरों के साथ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, 18 देश और आठ महिला टीमें व प्रोफेशनल क्रिकेटर इंटरनेट मीडिया के खिलाफ आवाज उठाएंगे। ये सभी 30 अप्रैल से तीन मई तक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का बहिष्कार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।