सबसे ज्यादा बार इस देश ने जीता है फीफा फुटबॉल विश्व कप का खिताब
ब्राजील ने आखिरी बार वर्ष 2002 में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था।
नई दिल्ली, संजय सावर्ण। फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 यानी 21वें फुटबॉल विश्व कप के लिए रूस पूरी तरह से तैयार है। फुटबॉल के इस महाकुंभ में इस बार कुल 32 टीमें अपना दावा पेश करेंगी जिनमें से 21 टीमों ने क्वालीफाइंग मुकाबलों के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है। रूस को होस्ट होने की वजह से इस टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल गया। 14 जून से 15 जुलाई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले रूस के 11 शहरों में 12 वेन्यू पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को मास्को के लुझनिकि स्टेडियम में खेला जाएगा।
उरुग्वे में खेला गया था पहला विश्व कप
फीफा विश्व कप की शुरुआत वर्ष 1930 में यानी 88 वर्ष पहले किया गया था। सबसे पहला विश्व कप उरुग्वे में खेला गया था और इसमें मैचों की कुल संख्या 18 थी। इस वर्ष उरुग्वे ने ही विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और फाइनल में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया था। पहले विश्व कप में यूनाइटेड स्टेट्स तीसरे नंबर पर था। इसके बाद से लगातार फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 1938 यानी तीसरे विश्व कप के बाद से वर्ष 1950 यानी चौथे विश्व कप के बीच में किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। दूसरे विश्व युद्ध की वजह से इस समय अवधी के दौरान विश्व कप टूर्नामेंट नहीं खेला गया।
फुटबॉल विश्व कप में अब तक खेले गए 836 मुकाबले
वर्ष 2018 से पहले तक कुल 20 बार फीफा फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा चुका है। इन विश्व कप में कुल 836 मैच खेले जा चुके हैं। जहां तक इन विश्व कप में दर्शकों की संख्या का सवाल है तो इसे 3 करोड़, 75 लाख 710 दर्शकों ने मैदान पर देखा है। वर्ष 1994 में यूनाइटेड स्टेट्स में खेले गए विश्व कप में सबसे ज्यादा दर्शकों ने इसे मैदान पर देखा। इस वर्ष मैदान पर दर्शकों की कुल संख्या 35 लाख, 87 हजार, 538 दर्ज की गई थी। पिछले फुटबॉल विश्व कप की बात करें तो मैदान पर दर्शकों की संख्या 34 लाख, 29 हजार 873 दर्ज की गई थी। पिछला विश्व कप वर्ष 2014 में ब्राजील में खेला गया था और जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
सबसे ज्यादा बार ब्राजील बना है फुटबॉल विश्व कप चैंपियन
फीफा फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील का इतिहास बेहद शानदार रहा है। इस टीम ने अब तक खेले गए 20 विश्व कप में से सबसे ज्यादा बार यानी कुल 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। ब्राजील ने पहली बार वर्ष 1958 में ये खिताब जीता था और इसके बाद से वर्ष 1962, 1970, 1994 और 2002 में इस टीम ने इस कप पर अपना कब्जा जमाया। आइए एक नजर डालते हैं अब तक विश्व कप जीत चुकी हर टीमों पर।
ब्राजील - 5 बार- 1958, 1962, 1970, 1994, 2002
जर्मनी - 4 बार- 1954, 1974, 1990, 2014
इटली - 4 बार- 1934, 1938, 1982, 2006
अर्जेंटीना - 2 बार- 1978, 1986
उरुग्वे - 2 बार- 1930, 1950
फ्रांस - 1 बार- 1998
इंग्लैंड - 1 बार- 1966
स्पेन - 1 बार- 2010
फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।