Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFC Asian Cup Qualifiers: सुनील छेत्री की वापासी, एशियाई कप क्वालीफायर के संभावितों में नाम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    भारतीय टीम के सीएएफए नेशंस कप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रीय पुरुष फुटबॅल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने सिंगापुर के विरुद्ध एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए रविवार को 30 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की। इसमे सुनील छेत्री को भी जगह मिली है। राष्ट्रीय टीम का तैयारी शिविर 20 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा और टीम एक दिन पहले शहर में एकत्रित होगी।

    Hero Image
    सुनील छेत्री को संभावित टीम में मिली जगह। इमेज- एक्‍स

     पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय टीम के सीएएफए नेशंस कप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रीय पुरुष फुटबॅल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने सिंगापुर के विरुद्ध एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए रविवार को 30 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की। इसमे करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री को भी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय टीम का तैयारी शिविर 20 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा और टीम एक दिन पहले शहर में एकत्रित होगी। संभावित खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने वाले मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा के खिलाड़ियों को एएफसी चैंपियंस लीग दो के उनकी टीम के मैच खत्म होने के बाद शिविर से जोड़ा जाएगा। इनके अलावा पांच खिलाडि़यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है, लेकिन उनके नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    इसमें दो अंडर-23 पुरुष राष्ट्रीय टीम से और तीन सीनियर खिलाड़ी हैं। इस शिविर का उद्देश्य सीनियर राष्ट्रीय टीम को 2027 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप सी में अंतिम दौर के मुकाबलों के लिए तैयारी में मदद करना है। टीम सिंगापुर के विरुद्ध नौ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्टेडियम और 14 अक्टूबर को गोवा के मडगांव स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो मैच खेलेगी।

    जुवेंट्स ने इंटर मिलान को हराया

    इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में शनिवार को जुवेंटस और इंटर मिलान के बीच मैच में दोनों थुरम भाइयों ने अपनी विरोधी टीमों के लिए गोल किए, लेकिन जश्न सिर्फ एक ने मनाया। जुवेंटस ने इस मैच में इंटर मिलान पर 4-3 से जीत दर्ज की। इसमें मार्कस थुरम ने 76वें मिनट में इंटर को 3-2 से आगे करने पर जश्न नहीं मनाया, लेकिन उनके छोटे भाई खेफ्रेन ने छह मिनट बाद बराबरी का गोल दागकर जश्न मनाया।

    थुरम भाइयों के पिता लिलियन थुरम स्टेडियम में यह सब देख रहे थे, जो जुवेंटस के लिए एक बेहतरीन डिफेंडर रहे और उन्होंने 1998 में फ्रांस के साथ विश्व कप जीता था। वासिलीजे एडजिक ने स्टापेज टाइम में विजयी गोल दागा जिससे जुवेंटस ने सीरी ए सीजन में अपनी शानदार शुरुआत बरकरार रखी और अपने शुरुआती दो मैच बिना कोई गोल खाए जीते।

    वहीं लीग के एक अन्य मुकाबले में गत विजेता नेपोली ने भी फिओरेंटीना पर 3-1 की जीत के साथ लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इंटर ने सीजन की शुरुआत टोरिनो को 5-0 से हराकर की थी, लेकिन घरेलू मैदान पर उसे उडीनीज से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे नए कोच क्रिस्टियन चिवु पर दबाव बढ़ गया, जिन्होंने आफ-सीजन में सिमोन इंजाघी की जगह ली थी।

    केन की बदौलत बायर्न ने हैंबर्ग को रौंदा

    बुंडेसलीगा के शीर्ष स्कोरर हैरी केन के दो गोल की बदौलत चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बुंडेसलीगा में प्रमोटेड पूर्व यूरोपीय चैंपियन हैंबर्ग एसवी को 5-0 से हरा दिया। इस तरह बायर्न ने इस सीजन में अब तक अपने सभी तीन मैच जीत लिए हैं।

    बायर्न ने यह मैच लगभग 29 मिनट में ही खत्म कर दिया था जब टीम ने चार गोल की बढ़त बना ली थी। हैम्बर्ग ने म्यूनिख में अपने पिछले नौ मुकाबलों में 55 गोल खाए हैं। बायर्न टीम बुधवार को चेल्सी की मेजबानी करेगी। लीग में बायर्न नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद बारुसिया डोर्टमंड से दो अंक आगे है, जिसने हेडेनहाइम पर 2-0 से जीत दर्ज की थी।

    एटलेटिको मैड्रिड की सीजन में पहली जीत

    एटलेटिको मैड्रिड ने आखिरकार शनिवार को इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की, जब क्लब ने पाब्लो बैरियोस और निको गोंजालेज के दो गोल की बदौलत विलारियल को 2-0 से हराया। इस जीत से एटलेटिको चार मैचों में पांच अंकों के साथ ला लीगा तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गया, जबकि विलारियल को सीजन के एक महीने बाद पहली हार का सामना करना पड़ा। विलारियल सात अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है, जो शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड से पांच अंक पीछे है।