Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना पर जीत के जश्न में डूबा सऊदी अरब, सरकार ने बुधवार को घोषित कर दी छुट्टी

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 05:40 AM (IST)

    फीफा विश्वकप में मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में ग्रुप सी के मुकाबले में दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना पर अपनी फुटबाल टीम की शानदार जीत के बाद सऊदी अरब ने बुधवार को देश में छुट्टी घोषित कर दी है। (Photo-AP)

    Hero Image
    अर्जेंटीना पर जीत के जश्न में डूबा सऊदी अरब, सरकार ने बुधवार को घोषित कर दी छुट्टी।

    रियाढ, एएनआइ। फीफा विश्वकप में मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में ग्रुप सी के मुकाबले में दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना पर अपनी फुटबाल टीम की शानदार जीत के बाद सऊदी अरब ने बुधवार को देश में छुट्टी घोषित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को देश में छुट्टी घोषित

    स्थानीय अखबार सऊदी गजट ने ट्वीट किया, 'किंग सलमान का आदेश है कि फीफा विश्व कप 2022 में सऊदी अरब की अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत के जश्न में कल यानी कि बुधवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूलों में छात्रों के लिए छुट्टी होगी।'

    सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को रोका

    बता दें कि सऊदी अरब ने कोपा अमेरिका 2021 जीतने सहित अर्जेंटीना की 36 मैचों की नाबाद स्कोर को तोड़ दिया। दुनिया की 51वें नंबर टीम ने शानदार जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की। अर्जेंटीना ने शानदार शुरुआत की और लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अपने पांचवें विश्व कप में खेलते हुए, मेसी ने नेट खोजने के लिए सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल-ओवैस को हराया।

    आखिरी मिनट में कहानी पलटी

    हालांकि मैच के दूसरे हाफ में कहानी पलट गई और सऊदी अरब की टीम ने स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। पांच मिनट बाद सउदी ने बढ़त बना ली, क्योंकि सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। बता दें कि अब्दुलल्लाह अल अमरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

    मेसी के नाम एक और उपलब्धि

    अर्जेंटीना की ओर से एकमात्र गोल दागने वाले मेसी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह विश्व कप में गोल दागने वाले सबसे युवा और दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने 2006 में गोल दागने वाले सबसे युवा (18 वर्ष 357 दिन) खिलाड़ी थे। वहीं, कतर में उन्होंने 35 वर्ष 151 दिन की उम्र में उन्होंने गोल किया।

    ये भी पढ़ें: Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

    ये भी पढ़ें: हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके