Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन, धौनी और इंजमाम भी बनना चाहते हैं चयनकर्ता, जानें क्या है पूरा मामला

    By AgencyEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 10:20 PM (IST)

    हाल ही में बीसीसीआइ ने नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन मंगवाया था। बीसीसीआइ को मिले स्पैम इमेल में कुछ ऐसे फर्जी आवेदन हैं जिसने सबको चौंका दिया है। इसमें सचिन धौनी और इंजमाम जैसे नाम से आवेदन आए हैं।

    Hero Image
    बीसीसीआइ को सचिन और धौनी के नाम से मिले फर्जी आवेदन (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई: टी20 वर्ल्ड कप में टीम की असफलता के बाद बीसीसीआइ ने मौजूद चयन समीति को बर्खास्त कर दिया था और नई कमेटी के आवेदन भी मांगे थे। लेकिन बीसीसीआइ के अधिकारियों ने जब राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के 'बायो डाटा' चेक करने के लिए ई-मेल खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम से आवेदन देखकर हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, इस पद के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के नाम से भी आवेदन मिला। बस इतना था कि ये सभी आवेदन बोर्ड को स्पैम ईमेल आइडी से किए गए थे। बीसीसीआइ को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ 'फर्जी आईडी' से बने हैं जो तेंदुलकर, धौनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं।

    बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा, वे ऐसा करके बोर्ड का समय बर्बाद कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी।

    प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी। बीसीसीआई ने पिछले महीने टी-20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा।

    उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है। टीम पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच की सीरीज खेलेगी और उसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। उसके बाद आइपीएल होना है। इस साल एशिया कप और फिर भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।