Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Football: एक दिन पहले नेशनल टीम से हुए थे बाहर, अब एमबापे का बचपन का सपना हुआ साकार, कहा- 'बता नहीं सकता कि...'

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:18 PM (IST)

    मैड्रिड ने अभी इस अनुबंध की कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही उन्होंने टीम में एमबापे को शामिल करने के संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वर्तमान में एमबापे राष्ट्रीय टीम के साथ यूरोपियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं। एक दिन पहले ही एमबापे को पेरिस ओलंपिक के लिए फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह नहीं मिली थी।

    Hero Image
    किलियन एम्बापे ने किया रीयल मैड्रिड से करार

     एपी, मैड्रिड: फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एमबापे आधिकारिक रूप से आगामी पांच सत्रों के लिए स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड से जुड़ गए। रीयल मैड्रिड ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी। साथ ही एमबापे ने भी एक्स पर बचपन की फोटो साझा कर लिखा कि यह उनका सपना पूरा होने जैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैड्रिड ने अभी इस अनुबंध की कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही उन्होंने टीम में एमबापे को शामिल करने के संबंध में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वर्तमान में एमबापे राष्ट्रीय टीम के साथ यूरोपियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं। एक दिन पहले ही एमबापे को पेरिस ओलंपिक के लिए फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह नहीं मिली थी।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: धोनी के दोस्त के कारण मिली Afghanistan को रिकॉर्ड जीत, खुद कोच ने खोल दिया राज

    एमबापे का सपना साकार

    एमबापे ने रीयल मैड्रिड की जर्सी पहने बचपन की फोटो साझा कर एक्स पर अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच भाषा में लिखा, "यह सपने के पूरे होने जैसा है। मैं अपने सपनों के क्लब से जुड़कर बहुत खुश और गौरवान्वित हूं। कोई नहीं समझ सकता कि मैं इसे लेकर कितना उत्सुक हूं। मैड्रिड प्रशंसकों को देखने के लिए मैं प्रतीक्षा नहीं कर पा रहा हूं। आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

    रोनाल्डो को किया याद

    एमबापे ने क्लब के दौरे के दौरान रोनाल्डो के साथ उनकी पुरानी तस्वीर भी साझा की। 25 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर 2018 में फ्रांस के साथ विश्व कप जीत चुके हैं। साथ ही 2022 में वह उपविजेता टीम में भी शामिल थे। रीयल मैड्रिड की टीम ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36वीं बार लीग खिताब जीतने के अलावा 15वीं बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। फ्रांस के इस स्टार खिलाड़ी के जुड़ने से टीम और मजबूत हो जाएगी, जिसमें विनिसियस जूनियर और जूड बेलिंघम जैसे युवा स्ट्राइकर शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: रोहित-विराट का अनुभव आएगा काम, इरफान पठान ने बताया कितना स्‍कोर बनाने से जीत जाएगी टीम इंडिया!