Kylian Mbappe के बिना ही जीती रीयल मैड्रिड, पाचुका को 3-1 से हराया
क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार रात अपने स्टार स्ट्राइकर काइलियन एमबापे के बिना खेल रहे स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने मैक्सिको के क्लब पाचुका को 3-1 से हराया। बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 70,248 दर्शकों मौजूद रहे। मैच के सातवें मिनट में रीयल मैड्रिड के डिफेंडर राउल असेंसियो को रेड कार्ड मिला।
रीयल मैड्रिड ने जीत दर्ज की। इमेजे- एजेंसी
चार्लोट, एपी : क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार रात अपने स्टार स्ट्राइकर काइलियन एमबापे के बिना खेल रहे स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने मैक्सिको के क्लब पाचुका को 3-1 से हराया। बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 70,248 दर्शकों मौजूद रहे। मैच के सातवें मिनट में रीयल मैड्रिड के डिफेंडर राउल असेंसियो को रेड कार्ड मिला। इसके बाद टीम को शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
हालांकि मैड्रिड ने मेक्सिकन क्लब पर पूरी तरह से हावी होकर स्पेनिश टीम के कोच जाबी अलोंसो को पहली जीत समर्पित की। 35वें मिनट में बेलिंघम ने फ्रान गार्सिया से पास लेकर गोल किया। इसके आठ मिनट बाद ही गूलर ने गोंजालो गार्सिया की सहायता से गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं दूसरे हाफ में फेडेरिको वाल्वरडे ने ब्राहिम डियाज की सहायता से गोल कर जीत की राह तय की।
गोलकीपर थिबाट ने पहले हाफ में पांच बचाव किए और कुल मिलाकर 10 बचाव किए। वहीं पाचुका के लिए एलियास मोंटियल ने 80वें मिनट में एक मात्र गोल किया। काइलियन एमबापे क्लब विश्व कप में टीम के दोनों मैचों में अनुपस्थित रहे। उन्हें गैस्ट्रोएंटेराइटिस के चलते गत सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साल्जबर्ग और अल हिलाल ने खेला ड्रा
क्लब विश्व कप के एक अन्य मैच में सउदी अरब के क्लब अल हिलाल और आस्टि्रया के क्लब साल्जबर्ग स्कोररहित ड्रा खेला। साल्जबर्ग को गुरुवार को फिलाडेल्फिया में रीयल मैड्रिड का सामना करना होगा। इस मैच में रीयल मैड्रिड के लिए एमबापे की खेलने की की संभावना है। वहीं अल हिलाल भी गुरुवार को नैशविले में पाचुका क्लबा का सामना करेगा।
मैनचेस्टर सिटी की अल ऐन पर 6-0 से जीत
क्लब विश्व कप में ब्रिटिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यूएई के क्लब एल ऐन को 6-0 से करारी मात दी। मैनचेस्टर के लिए इल्के गुंडोगन ने दो और एर¨लग हालैंड ने एक गोल किया। इसके अलावा क्लौडियो एचेवेरी, आस्कर बाब और रेयान चेर्की ने भी मैनचेस्टर सिटी के लिए गोल किए इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने क्लब विश्व कप के नाकआउट दौर में जगह पक्की कर ली है।
मेक्सिको ने कोस्टा रिका से ड्रा खेला
मेक्सिको ने रविवार रात कोस्टा रिका के साथ 0-0 से ड्रा खेलकर कानकाकैफ गोल्ड कप के ग्रुप ए में जीत हासिल की। अब मेक्सिको की टीम क्वार्टर फाइनल में सऊदी अरब से भिड़ेगी। मैच में मेक्सिको के सैंटियागो जिमेनेज ने दूसरे हाफ के स्टापेज टाइम के चौथे मिनट में बाइसकिल किक पर गोल किया, लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद ग्वाटेमाला के रेफरी मारियो एस्कोबार ने गोल को अस्वीकार कर दिया। जबकि आरलैंडो गैलो के हेडर क्लीयरेंस प्रयास को जिमेनेज ने गोल में बदलने की कोशिश की, पर गोलकीपर कीलर नवास इसे रोक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।