FIFA World Cup 2022: कतर की हार के साथ टूट गया फुटबाल वर्ल्ड कप का 92 साल पुराना रिकार्ड
FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर के साथ हुआ। इस मैच में मेजबान कतर को हार सामना करना पड़ा और इक्वाडोर ने इस टीम को 2-0 से हराते हुई शानदार आगाज किया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में मेजबान देश कतर का सामना इक्वाडोर के साथ हुआ, लेकिन इस मैच में कतर को निराशा मिली और इक्वाडोर ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाकर रखी जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली। इस जीत के साथ इक्वाडोर ने इस टूर्नामेंट का अपना आगाज शानदार तरीके से किया। वेलिंसिया के किए गए दो गोल की जवाब कतर के पास नहीं था और ये टीम एक भी गोल नहीं कर पाई और उसे 2-0 से हार मिली।
इस हार के साथ ही फुटबाल वर्ल्ड कप का 92 साल पुराना रिकार्ड भी टूट गया। दरअसल इससे पहले किसी भी मेजबान देश ने अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में नहीं गंवाया था, लेकिन कतर को पहले ही मैच में हार मिली और वर्ल्ड कप का बेहद पुराना रिकार्ड टूट गया।
Man of the moment 💫#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/WeJx32LLAL
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
पहले हाफ में वेलेंसिया ने किए दो गोल
इस मैच के पहले हाफ में एनर वेलेंसिया का जोरदार खेल देखने को मिला और उन्होंने ही अपनी टीम के लिए दोनों गोल किए। खेल के पहले हाफ के 16वें मिनट में इक्वाडोर को पेनाल्टी कार्नर मिला और वेलेंकिया ने कोई गलती नहीं करते हुए इसे गोल में तब्दील कर दिया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद पहले हाफ के ही 30वें मिनट में फिर से वेलेंसिया ने हेडर के जरिए शानदार गोल किया और कतर के गोलकीपर अलशीब के पास कोई भी मौका नहीं था कि वो इसे रोक सके और इस तरह से पहले हाफ का खेल खत्म होने तक इक्वाडोर ने कतर पर 2-0 की बढ़त बना ली।
वहीं दूसरे हाफ में कतर ने अच्छा खेल दिखाया और उनका डिफेंस बेहतरीन रहा। कतर के शानदार डिफेंस की वजह से इक्वाडोर और गोल तो नहीं कर पाई, लेकिन मेजबान टीम ने भी कोई गोल करने में सफलता हासिल नहीं की और उन्हें इस टूर्नामेंट में निराश करने वाली शुरुआत मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।